पाकिस्तान में इस खतरनाक वायरस का कहर, बिना परमाणु हमले के कुछ ही दिन में खुद हो जाएगा बर्बाद

img

उत्तराखंड ।। आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए गरीब पाकिस्तान हर दिन कुछ न कुछ ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसने इमरान खान को बेचैन कर दिया है। अभी बीते दिनों मक्खियों से परेशान होकर एक मंत्री को सरकार से गुहार लगानी पड़ी कि मक्खियों से बचाएं।

अब एक नए मामले ने पाकिस्तान के स्वास्थ्य की पोल खोल कर रख दी है। दरअसल, पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के शाहकोट शहर में HIV/एड्स के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। एक कानून प्रवर्तन एजेंसी की रिपोर्ट से पता चला है कि यहां ये रोग एक महामारी के स्तर तक पहुंच चुकी है।

पढ़िए-पाकिस्तान के स्पेशल कमांडो कर रहे थे हमले की तैयारी, पता चलते ही इंडियन आर्मी ने कर दी ये बड़ी कार्रवाई, पाक के उड़े होश!

पाकिस्तानी मीडिया ने गुरुवार को बताया कि पंजाब प्रांत के सीएम उस्मान बुझदार को भेजी अपनी रिपोर्ट में एजेंसी ने खुलासा किया कि इस साल 85 और लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शाहकोट में HIV से पीड़ित लोगों की संख्या 140 हो गई है।

पढि़ए-यदि हिंदुस्तान ने लिया ये फैसला, तो पाक को उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

रिपोर्ट में बताया गया कि एजेंसी के क्षेत्रीय कर्मचारियों के एक सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि जिला ननकाना साहिब के शहर शाहकोट में HIV वायरस (एड्स) तेजी से फैल रहा है। 2 लाख की संख्या वाले शहर में 140 मामले सामने आए हैं। इससे पहले 2018 में एक सितंबर से 31 दिसंबर तक 54 मामले देखने को मिले थे, जबकि इस साल एक जनवरी से 27 जुलाई तक 85 लोग HIV टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि वायरस से ग्रस्त लोगों में 56 महिलाएं और 7 साल का एक बच्चा भी शामिल है। इसमें बताया गया कि जिला स्वास्थ्य अफसरों द्वारा शाहकोट निवासियों की स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करने के लिए 24 जुलाई को शिविर आयोजित करने के बाद 399 लोगों की स्क्रीनिंग (जांच) हुई। उनमें 7 महिलाओं समेत 11 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए।

रिपोर्ट में बताया गया कि HIV वायरस मादक पदार्थो का सेवन करने, वेश्यालयों में जाने, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की अनैतिक गतिविधियों, स्वास्थ्य चिकित्सकों द्वारा संक्रमित उपकरणों के उपयोग और हेयर-कटिंग की दुकानों पर दूषित रेजरों के प्रयोग से फैल रहा है।

फोटो- फाइल

Related News