पाकिस्तान की एक नापाक करतूत का हुआ खुलासा, सेना ने इन रास्तों के जरिए कश्मीर में भेजे 60 आतंकी

img

नई दिल्ली।। कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने के बाद बौखलाई पाकिस्तानी सेना राज्य में बड़े पैमाने पर आतंकियों की घुसपैठ कराने में जुट गई है। खुफिया इनपुट के मुताबिक पाक सेना बंद रास्तों का इस्तेमाल करते हुए अब तक 60 आतंकियों की घुसपैठ करा चुकी है।

अफसरों ने बताया कि यह आकलन उन खुफिया सूचनाओं के बीच आया है, जिनमें कहा गया है कि सीमा पार से उत्तरी कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों तथा जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी इलाकों से घुसपैठ में वृद्धि हुई है। हालांकि, सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ के बारे में सेना की ओर से आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। नियंत्रण रेखा से घुसपैठ के सफल और असफल प्रयासों के बारे में जानने के लिए हाल में एक बैठक हुई।

पढ़िएःफिर बम ब्लास्ट से थर्राया ये इलाका, इतना खौफनाक था मंजर देखकर दहल उठा लोगों का दिल…

इसमें सेना के प्रतिनिधि को कश्मीर क्षेत्र के गुरेज, माछिल और गुलमर्ग सेक्टरों के ऊंचाई वाले इलाकों तथा जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी इलाकों में आतंकी घुसपैठ के संबंध में विभिन्न एजेंसियों द्वारा जुटाए गए सबूत सौंपे गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने पहले कहा था कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ के अनेक प्रयास हुए जिनमें से ज्यादातर को असफल कर दिया गया।

उन्होंने इस संभावना से इनकार नहीं किया कि हो सकता है कुछ आतंकी घुसपैठ करने में सफल हो गए हों। उन्होंने कहा मामले की जांच की जा रही है। गुलमर्ग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों को 1990 के दशक के शुरू में मध्य कश्मीर में घुसपैठ के लिए इस्तेमाल किया जाता था। वर्ष 2014 में सेना तब आश्चर्यचकित रह गई थी, जब उधमपुर में बीएसएफ के वाहन पर आत्मघाती हमले के प्रयास के बाद पकड़े गए आतंकवादी नवीद ने पूछताछ में बताया कि वे गुलमर्ग के ऊंचाई वाले क्षेत्र में ‘उस्ताद पोस्ट’ से घुसपैठ कर कश्मीर घाटी पहुंचे थे।

अधिकारियों ने कहा हालांकि अब लगता है कि घाटी में घुसपैठ के लिए यही रास्ता अपनाया गया है। इनमें से कुछ लोग दक्षिण कश्मीर के बडगाम और पुलवामा के कई हिस्सों में दिखे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का एक समूह पाखेरपुरा के जरिए अशांत पुलवामा जिला पहुंचने से पहले बाबा रेशी पहुंचा। अधिकारियों ने बताया आतंकवादियों का एक अन्य समूह बडगाम जिला पहुंचा है। उन्होंने यह भी कहा कि इन आतंकवादियों ने भारी गोलाबारी की आड़ में गुरेज, माछिल और तंगधार सेक्टरों से घुसपैठ की।

इस घुसपैठ का अहसास तब हुआ जब सुरक्षा एजेंसियों को गांदरबल क्षेत्र में नए चेहरे दिखाई देने लगे। सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता की एक और बात यह है कि जम्मू के पुंछ क्षेत्र के जरिए छोटे समूह घुसपैठ करने में सफल हो गए और दक्षिण कश्मीर के शोपियां पहुंच गए। अधिकारियों ने कहा कि शोपियां में प्रवेश के लिए इन्होंने संभवत: हिल काका मार्ग का इस्तेमाल किया।

फोटो- फाइल

Related News