
नई दिल्ली॥ फाइनेंशल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की पेरिस में एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इससे पहले ही पाकिस्ता़न को एक करारा झटका लगा है। विश्वभर में टेरर फंडिंग पर नजर रखने वाली संस्था FATF के एशिया पसिफिक ग्रुप (APG) ने बताया कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सिक्यॉरिटी काउंसिल रेजॉल्यूशन 1267 को लागू करने में अभी कोई कदम नहीं उठाया है।
उसने संयुक्त राष्ट्र द्वारा बैन आतंकियों हाफिज सईद, मसूर अजहर और एलईटी, जेयूडी व आफआईएफ जैसे आतंकी संगठनों को लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है।
पढि़ए-इस मुस्ल्मि देश ने ही खोल दी पाकिस्तान की पोल, इमरान ने अमेरिका के साथ कर दिया ऐसा कांड कि…
आपको बता दें कि 13 से 18 अक्टू़बर को FATF की एक बैठक होनी है। इसमें टेरर फंडिंग को लेकर पाक पर फैसला लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकि़स्तान के लिए अब ब्लैक लिस्ट में आने का खतरा दोगुना बढ़ गया है। पाकिस्तान फिलहाल ग्रे सूची में है।
--Advertisement--