
नई दिल्ली ।। अपनी नियुक्ति के दो महीने में ही बलात्कार और यौन शोषण के 200 मामलों की जांच कर पाकिस्तान की महिला थानेदार कुलसुम फातिमा इन दिनों सुर्खियों में है। कुलसुम पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पाकपत्तन जनपद की पहली महिला थानेदार हैं।
BBC को दिए एक इंटरव्यू में कुलसुम ने बताया कि नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण की घटनाएं मुझे गुस्से से भर देती थीं। मैं सोचती थी कि काश मैं इन मासूम लड़कियों के लिए कुछ कर पाऊं।
पढ़िए-तनाव के बीच कश्मीर के मुद्दे पर पाक प्रधानमंत्री इमरान ने फिर खेला दांव, ट्रंप से की ये गुजारिश
प्रतियोगी परीक्षा पास करने के बाद पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने से मुझे ये अवस,र मिला। मुझे तब बहुत खुशी हुई, जब मुझे वही जिम्मेदारी मिली जो मैं हमेशा से चाहती थी। मुझे वे सारे मामले सौंप दिए गए जो महिलाओं और नाबालिग लड़कियों से जुड़े थे।
इस महिला थानेदार को नाबालिग व महिला संबंधित मामलों को सौंपा गया है। जिस तेजी से वो यौन हिंसा के मामलों को निपटा रहीं है। पाकिस्तान में उनकी लेडी सिघंम के नाम से जमकर तारीफ की जा रही है।
कुलसुम ने बताया कि वह अपने कर्तव्यों को निभाकर खुश हैं, जिसे निभाने की चाहत उन्हें हमेशा से थी। कुलसूम को मॉडल पुलिस स्टेशन दलोरियां में SHO के तौर पर नियुक्त करने वाले पाकपट्टन के जिला पुलिस अफसर इबादत निसार ने बताया कि पाकपट्टन पुलिस में महिला अफसरों की नियुक्ति, लोगों को न्याय दिलाने में सहायता करेगी।
फोटो- फाइल
--Advertisement--