खत्म हुआ ATM Card का झंझट, मोदी सरकार में हुआ ऐसा काम जानकर खुशी से झूम उठेंगे लोग

img

नई दिल्ली।। आप सब लोग इस बात को अच्छी तरह से जानते है कि मोदी सरकार आए दिन कुछ ना कुछ योजना निकालती रहती है और हम आपको बता दे कि मोदी सरकार ने इस बार भी एक बड़ी योजना को निकाला है जिसके तहत अब आप को ATM Card की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ATM Card रखने का झंझट अब खत्म होगा क्योंकि सरकार एक ऐसी ATM मशीन ला रही है जिसमे Card लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप कैश रुपया निकाल सकते है। और इसके लिए किसी भी तरह के कोई कोड की भी जरूरत नहीं पढ़ेगी तो अब आप हैरान होंगे और आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन ये बिल्कुल सच है । अब हम आपको इस नई मशीन के बारे में बताएंगे।

पढ़िए- खत्म हुआ हर महीने 35 रुपए का Recharge का झंझट, लेकिन करना पड़ेगा ये काम

अगर आपका ATM Card कही खो गया है या आप कभी भी ATM का पिन भूल जाते हो तो आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मोदी सरकार ने इसका भी उपाय ढूंढ निकाला है और यह तो सबके लिए बहुत काम आएगा क्योंकि अब तो ना ATM Card का झंझट होगा और नहीं Card पिन का कोई झंझट होगा।

बता दें कि जो नई ATM मशीन लॉन्च हुई है उसमें आपको किसी Card और पिन की जरूरत नहीं पड़ेगी इस मशीन से आप बिना कोई Card और पिन के केस रुपए निकाल सकते है। ऐसे आप पिन या Card के वजह से बहुत परेशान होते थे पर अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस मशीन के द्वारा आपको अब कोई भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बिना कोई झंझट के आप कैश रुपया निकाल सकते हैं।

गौरतलब है कि प्राईवेट सेक्टर के बड़े बैंक यश बैंक ने फिटनेस क्षेत्र की स्टार्टअप नियरबाय टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर एक ऐसा ATM मशीन बनाया है जिसमें आपको अब ATM Card और ATM पिन की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इस मशीन से आप कैश रुपया निकाल सकते हैं।

दरअसल यश बैंक द्वारा नियरबाय टेक बैंक को ‘आधार’ आधारित ऐसा ATM मशीन उपलब्ध कराया गया है जिसमें आपको अब ATM Card और ATM पिन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

फोटो- फाइल

Related News