img

नई दिल्ली ।। विधानसभा इलेक्शन में मतदान का दिन करीब है। सभी राजनीतिक दल धुआंदार प्रचार में जुटे हैं। इस बीच हर पा़र्टी से बागी सुर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को महारा़ष्ट्र से एक और बड़ी ख़बर सामने आई है।

इलेक्शन से ठीक पहले शिवसेना को तगड़ा झटका लगा है। विद्रोही शिवसेना नेता विशाल धनावड़े ने कल पार्टी के लगभग 300 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा धनावड़े टिकट ना मिलने से नाराज थे।

पढि़ए-देश के इस दिग्गज नेता की बिगड़ी तबीयत, खबर लगते ही कार्यकर्ताओं में मचा हड़कंप

काफी जद्दो़जहद के बाद भी धनावड़े इसमें सफल नहीं हो पाए और बड़ा कदम उठाया। वो पुणे के कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इलेक्शन लड़ रहे हैं। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को 288 सीटों पर मतदान होगा। बताया जा रहा है कि इस्तीफों का दौर जब जारी हुआ, जब पीएम मोदी भाषण दे रहे थे।

--Advertisement--