नई दिल्ली ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी हाल ही में एक महिला को फोन करके रातों-रात बुलवाया और एक अहम पद की जिम्मेदारी दे दी। अब इस महिलास को लेकर देश भर चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर वो महिला कौन है जिसपर पीएम मोदी इतना भरोसा करते हैं।
www.upkiran.org
कौन है ये महिला
जिसे पीएम ने खुद कॉल करके बुलवाया उस महिला का नाम करूणा गोयल है। ये केंद्र की मोदी सरकार की 100 स्मार्ट की योजना की प्रमुख सलाहकार है एंव भारत में होने वाले इस कार्य के विस्तार के लिये प्रधानमंत्री ने खुद उन्हें आमंत्रित किया।
पढ़िए- योगी के कैबिनेट मंत्री की संपत्ति होगी नीलाम, जारी हुआ नोटिस
अपने काम करने की वजह से वह वैंकया नायडू के संपर्क में आयी तथा विदेशों में इनके काम को देखकर भारत में भी उन्हें इसका प्रस्ताव मिला और उन्होंने ही देश की स्मार्ट सिटी की योजना की तैयारी की और पीएम मोदी ने उन्हें इस मिशन के ओपनिंग-पे उन्हें Invite किया था और करुणा मसूरी की आईएएस अकादमी में पढ़ाती भी है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
http://upkiran.org/breaking-these-big-leaders-of-sp-will-go-before-akhilesh-yadav/
--Advertisement--