लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा निरंतर बदमाशों का एनकाउंटर जारी है। अब बीती देर रात बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के फार्म हाउस पर नामी बदमाश का एनकाउंटर किया गया है।

खबर के अनुसार, बदमाश बंदर अपने 2 साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर बुलन्दशहर में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए निकला था, तो वहीं मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक पर 3 बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं।
पढ़िए- पत्रकारों की गिरफ़्तारी से मीडिया जगत में मचा हड़कंप!
उसके बाद पुलिस ने मामन रोड पर मायावती के फार्म हाउस के पास बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियों से हमला शुरू कर दिया। जिसके बाद बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी, जिसमें 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सोनू उर्फ बंदर के पैर में गोली जा लगी।
गोली लगने के बाद पुलिसकर्मियों ने बदमाश के पास से एक तमंचा व कई कारतूस बरामद किया।
आपको बता दें कि पकड़े गए इनामी बदमाश पर पश्चिमी यूपी के कई थानों में दर्जन भर संगीन
मामले दर्ज हैं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए

_996747221_100x75.png)


