यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!
नई दिल्ली।। राज्यसभा चुनाव में मिली सफलता को लेकर जश्न मना रही भाजपा को एक बार तगड़ा झटका लगा है। तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के NDA से किनारा करने के बाद अब गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) ने भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका दिया है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सहयोगी गोजमुमो ने शनिवार को बीजेपी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुये NDA से बाहर निकलने का एलान कर दिया।
www.upkiran.org
गोजमुमो के संगठन प्रमुख एलएम लामा ने बीजेपी पर गोरखा समुदाय को धोखा देने का आरोप लगाते हुये घोषणा की कि अब उनकी पार्टी का बीजेपी नीत NDA से कोई संबंध नहीं है। गौरतलब है कि पृथक राज्य की मांग पर पिछले साल लंबे समय तक चले आंदोलन के बाद गोजमुमो दो भागों में बंट गया था।
मायावती ने किया ये खुलासा, अखिलेश यादव का साथ देने की बात कहने वाले राजा भैया ने…
नवंबर में विनय तमांग गुट ने आंदोलन का नेतृत्व करने वाले गोजमुमो सुप्रीमो बिमल गुरुंग और सचिव रोशन गिरि समेत अन्य को पार्टी से निलंबित कर दिया था और विनय तमांग को पार्टी का नया प्रमुख चुना था। आंदोलन के दौरान ही विनय तमांग तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मिल गये और उनकी मदद से राज्य सरकार आंदोलन को समाप्त कराने में सफल रही। अब विनय तमांग ने गठबंधन से बाहर निकलने का फैसला कर बीजेपी को पहाड़ पर बड़ा झटका दिया है।
_1788485417_100x75.jpg)
_1886334847_100x75.png)
_453988254_100x75.png)
_1840586315_100x75.png)
_486804562_100x75.png)