img

नई दिल्ली ।। पुलवामा जिले में आतंकी अटैक को लेकर पाकिस्तान की हर तरफ कड़ी आलोचना की जा रही है। हिंदुस्तान समेत दुनिया भर के तमाम देशों में रहने वाले भारतीयों के मन में इस हमले को लेकर कड़ा आक्रोश है।

सभी की मांग है कि पाकिस्तान को हमले का कड़ा जवाब देते हुए शहीदों के बलिदान का बदला लिया जाए। इसी को लेकर लंदन की सड़को पर लोग उतर आए हैं। भारत का झंडा लिए लोगों ने सड़कों पर ‘ पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘पाकिस्तान आतंकवादी’ के नारे लगाए।

पढ़िए- पाक की बहू और हिंदुस्तान की बेटी सानिया मिर्जा ने आतंकी हमले को लेकर दिया ये बयान, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

इससे पहले पुलवामा हमले की दुनियाभर के तमाम देशों ने निंदा की थी। भारत में भी कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। साथ ही सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही हैं। इस हमले के बाद सरकार ने भी कड़ा रूख अख्तियार करते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फार्वड नेशन का दर्जा वापस ले लिया था।

साथ ही 5 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा भी वापस ले ली थी। हमले के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था , ‘मैं लोगों की भावना समझ सकता हूं। लोगों के अंदर इस वक्त कुछ कर गुजरने की भावना है। सरकार शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी। उचित समय मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा।’

आपको बता दें कि बीते 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर एक फिदायीन हमले में 40 जवानों की मौत हो गयी थी। हमले की जिम्मेदारी आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

फोटो- फाइल

--Advertisement--