कानपुर. RBI ने अपने स्टाफ को 100 रुपये का नया नोट बांटा है। स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में भी नए नोट की करेंसी भेजी गई है मगर वहां इसे स्टाफ में नहीं बांटा गया। आम लोगों के हाथों में ये नया नोट अगले सप्ताह में मंगलवार या बुधवार तक आ जाएगा। इस नए नोट के आने के बाद भी 100 के पुराने नोट चलते रहेंगे।
RBI सूत्रों ने बताया कि बुधवार को पहले यहां कार्यरत स्टाफ को 100 के नए नोटों की गड्डी बांटी गई। इसके बाद बृहस्पतिवार को एसबीआई मुख्य शाखा में नोट भेजे गए। सूत्रों ने बताया कि नोटों को एसबीआई मुख्य शाखा से अन्य बैंकों में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चेस्ट करेंसी से किस शाखा में कितने रुपये भेजे जाने हैं, इसकी सूची तैयार कर ली गई है।
ऐसा है नया नोट
करीब 800 करोड़ रुपये की नई करेंसी आई है। नोट के पिछले हिस्से पर यूनेस्को की विश्व स्मारक सूची में शामिल गुजरात के पाटण स्थित रानी की बावड़ी दिखाई देगी। हल्के जामुनी रंग वाले नए नोट में दो दर्जन से अधिक सिक्योरिटी फीचर हैं।
--Advertisement--