कपड़े उतारकर डांस करती थी महिला, इस कदर फिदा हुआ कस्टमर की बना दिया करोड़पति !

img

वॉशिंगटन. अमेरिका के एक स्ट्रिप क्लब में डांस करने वाली 34 वर्षीय वेरोनिका बेकहम को एक कस्टमर ने टिप में करीब 2 लाख 23 हजार डॉलर यानी डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक दे दिए। हालांकि इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि टिप देने के कुछ दिन बाद ही कस्टमर की मौत भी हो गई।

कस्टमर

वेरोनिका का यह कस्टमर एचबीओ कंपनी का पूर्व एक्जीक्यूटिव मिकी लियू था, जिससे उसकी मुलाकात 2014 में अटलांटिक सिटी स्कोर्स स्ट्रिप क्लब में हुई थी। दोनों में जल्द ही गहरी दोस्ती हो गई। कोर्ट में जमा किए गए दस्तावेजों के मुताबिक बेकहम ने बताया कि उन दोनों के बीच कभी न टूटने वाली दोस्ती हो गई।

खुद को भाई-बहन बताने वाले प्रेमी युगल ने थाने में जहर खाकर दी जान, पुलिसकर्मियों में हड़कंप

इन दस्तावेजों के मुताबिक लियू को डायबिटीज और दिल से जुड़ी बीमारी थी। कोर्ट में वेरोनिका ने बताया कि उससे दोस्ती के कुछ महीने बाद लियू की मौत हो गई। कोर्ट रिकॉर्ड्स के मुताबिक, एक-दूसरे को काफी कम समय से जानने के बावजूद लियू ने बेकहम को अपने रिटायरमेंट अकाउंट्स और लाइफ इंश्यॉरेंस पॉलिसी का बेनिफिशरी बना दिया। इन दोनों की कुल कीमत 2 लाख 23 हजार डॉलर थी।

मोदी कैबिनेट में फेरबदल, स्मृति ईरानी को झटका इस नेता को मिली बड़ी जिम्मेदारी !

हालांकि, लियू के रिश्तेदार उनके इस फैसले से खुश नहीं थे। लियू की बहन मे लियू ने अपने भाई के इस फैसले के खिलाफ मैनहैटन कोर्ट में अर्जी दायर की थी। मगर अदालत का फैसला बेकहम के पक्ष में आया। बेकहम अब इन पैसों का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहती है। वह अब स्ट्रिप डांसिंग छोड़ देना चाहती है और कुछ नया करना चाहती है।

Related News