img

लखनऊ।। राज्यसभा चुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की डिनर डिप्लोमेसी रंग लाई। नाराज चल रहे चाचा शिवपाल यादव तमाम आशंकाओं और चर्चाओं को गलत साबित करते हुये डिनर में पहुंचे। इतना ही नहीं, कुंडा प्रतापगढ़ के निर्दल विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने डिनर में पहुंचकर सभी को चौंका दिया।

www.upkiran.org

शिवपाल यादव ने इस मौके पर कहा कि अखिलेश को हमेशा आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के दोनों प्रत्याशी जीतेंगे। मेरा वोट, सपा बसपा दोनों को है। अखिलेश को हमेशा आर्शीवाद दिया है।

इसके पहले अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में विधायकों के साथ बैठक की और राज्यसभा चुनाव को लेकर संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिया। सुबह की बैठक में 7 विधायक गैरहाजिर रहे थे। इनमें सुभाष पासी, व शिवपाल तो डिनर पार्टी में शामिल हुये। जबकि कल्पनाथ, मो. आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम नहीं दिखे। इनमें से हरिओम पहले से ही जेल में हैं।

अखिलेश यादव के डिनर में पहुंचते ही वहां विधायकों का मजमा लगना शुरू हो गया। उनकी पत्नी डिंपल यादव डार्क ग्रे-कलर की साड़ी, तो सपा की राज्यसभा उम्मीदवार जया बच्चन हरे रंग की साड़ी में पहुंची और अखिलेश के साथ लगी कुर्सियों पर बैठीं। शिवपाल यादव के डिनर पर पहुंचते ही कई विधायकों ने घेर लिया।

इस विधायक ने किया एलान, कहा राज्यसभा चुनाव में बसपा को खुलेआम दूंगा समर्थन

जब किसी ने अखिलेश यादव से पूछा कि चाचा से वोट मांगा है, तो अखिलेश ने कहा, चलो भाई चाचा आ गये, बधाई। शिवपाल के आने को लेकर बातचीत का शुरू हुआ सिलसिला अभी चल ही रहा था कि निर्दल विधायक राजा भैया ने भी डिनर पार्टी में पहुंच कर सभी को चौंकाया। ताज होटल में करीब 2 घंटे तक चली डिनर पार्टी में सभी विधायकों के साथ पूर्व विधायक व विधान परिषद परिषद सदस्य पहुंचे।

Óñ░Óñ¥Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ©Óñ¡Óñ¥ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐ÓñÅ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç ÓñÂÓÑüÓñ░ÓÑé ÓñÿÓÑçÓñ░Óñ¥Óñ¼ÓñéÓñªÓÑÇ, Óñ░Óñ¥Óñ£Óñ¥ Óñ¡ÓÑêÓñ»Óñ¥…

--Advertisement--