बढ़ती मंहगाई को लेकर समाजवादी पार्टी का हल्ला-बोल, सपा अध्यक्ष…

img

लखनऊ।।बढ़ती मंहगाई को लेकर समाजवादी पार्टी का हल्ला-बोल शुरू हो गया है। गैस-डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर समाजवादी पार्टी ने सड़कों पर उतरने का ऐलान कर दिया है। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने रसोई गैस के मूल्य में लगातार हो रही भारी वृृद्धि पर आक्रोश व्यक्त करते हुये कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि भाजपा ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले कहा था कि केन्द्र में सरकार बनने पर 90 दिनों के अंदर महंगाई कम कर देंगे। लेकिन सरकार बनने के बाद रसोई गैस के दाम, डीजल, पेट्रोल के दामों पर लगातार वृृद्धि हो रही है। इस बढ़ती हुई मंहगाई से जनता को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि बीजेपी की सरकार में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। वहीँ सरकार के मंत्रियों व नेताओं द्वारा जनता को राहत देने की लगातार कोरी बयानबाजी की जा रही है। जहाँ एक तरफ किसान को अन्नदाता कहा जाता है वहीँ उन किसानों द्वारा भारी लागत और कड़ी मेहनत कर जो फसलें उगाई जाती है उनकी उचित कीमत किसानों को नहीं मिल पा रही है जबकि किसानो की पैदावार का लाभकारी मूल्य देने का सरकार द्वारा दावा किया जा रहा है।

योगीराज में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल, VVIP क्षेत्र में महिला के साथ गैंगरेप!

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में किसानों के लगभग (15) पन्द्रह हजार करोड़ रूपये बकाया हैं जिनका भुगतान चीनी मिलों द्वारा अब तक नहीं किया गया है। किसान भुखमरी के कगार पर हैं। यूपी में विगत दिनों सूखा घोषित किये गये जिले में किसानों को अब तक कोई राहत नही दी गयी है। वहीँ देर से वर्षा होने के कारण धान की रोपाई भी अब तक 40 प्रतिशत से कम हुई है। प्रदेश सरकार द्वारा लगातार सिर्फ बयानबाजी कर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खाद, बीज और दवा के दामों में भारी वृृद्धि से किसान बेहद परेशान है।

Related News