
पंजाब।। ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी ने जीत दिलाकर फिर से बराबरी पर ला खड़ा किया। बल्ले के अलावा धोनी ने दूसरे वनडे में विकेट के पीछे अपनी स्पीड एक बार फिर दिखाई।
उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैंड्सकॉम्ब को स्टंपिंग के दम पर पवेलियन भेजा। हैंड्सकॉम्ब उस वक्त 20 रन के निजी स्कोर पर थे। 27वें ओवर में जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे, एक गेंद पर हैंड्सकॉम्ब बीट हुए तो धोनी ने बिना समय गंवाए स्टंपिंग कर दी।
पढ़िए- टीम इंडिया को जीताने के बाद कोहली ने की धोनी की जमकर तारीफ, सुनकर लगेगा अच्छा
धोनी की स्पीड पर हैंड्सकॉम्ब को भी भरोसा था इसलिए वे भी बिना थर्ड अपांयर के फैसले का इंतजार पवेलियन लौट गए। आपको बता दें पहले वनडे में टीम इंडिया हार गई थी और ये मैच करोया मरो का था।
धोनी ने बल्लेबाजी और स्टंप के पीछे जो प्रदर्शन इस मैच में दिखाया, उससे साफ जाहिर होता है कि वे टीम को जीत दिलाने के लिए कमर कस कर आए थे। इस मैच में धोनी के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने जीत दर्ज की और सीरीज भी 1-1 से बराबर कर ली।
फोटो- फाइल
--Advertisement--