नई दिल्ली ।। पूर्व पॉर्न स्टार एवं बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी को उस वक्त बहुत पेरशानी उठानी पड़ी थी, जब 1 घंटे मॉल के स्टोर रुम में वह कैद रहीं। आपको बता दें कि उनके साथ उनके पति डेनियल बेबर व डिजाइनर रियाज भी कैद थें।
जानकारी के अनुसार, सनी लियोनी एक क्लोदिंग ब्रांड के स्टोर की ओपनिंग के लिए पहुंची थीं। उनकी आने की खबर इस तरह फैली की वहां लोगों की भारी-भरकम भीड़ इकट्ठा हो गई। तो वहीं उनकी एक झलक पाने के लिए लोग धक्का-मुक्की करने लगे। फिर क्या भीड़ को हटाने के लिए स्टोर रूम के मालिक ने शटर बंद करना दिया और सनी 1 घंटा वहां फसी रहीं।
पढ़िए- इस पॉर्न स्टार ने दिया S*X करने का खुला ऑफर, वायरल हुई आपत्तिजनक तस्वीरें
आपको बता दें कि स्टोर रुम दरवाजा ऐसा बंद हुआ कि सनी लियोनी बहुत थकी और परेशान सी नजर आने लगी। फिर उनकी ये थोड़ी सी परेशानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
फोटो- फाइल
--Advertisement--