img

नई दिल्ली ।। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने विवादास्पद बयान देते हुए All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के शाजापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सज्जन सिंह वर्मा ने असदुद्दीन ओवैसी को RSS का सबसे बड़ा एजेंट बताते हुए BJP का दलाल बताया।

पढ़िए- अपर्णा यादव ने की ट्रिपल तलाक बिल की तारीफ, कही ये बात

एक Website के मुताबिक, सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि ओवैसी जैसे नेताओं ने कहा कि मंदिर जाने के मामले पर राहुल गाँधी से सवाल पूछने वाले ओवैसी जैसे नेता पूरी तरह बिक गये हैं और यह देश और मुसलमानों की पीठ में छुरा घोंपने का काम कर रहे हैं।

पढ़िए- राखी सावंत के चैलेंज पर बाबा रामदेव के छुटे पसीने, देखिए वीडियो

उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव का ज़िक्र करते हुए मनी शंकर अय्यर पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि अय्यर पार्टी में हाशिया पर चले गये थे, इसलिए पैसा लेकर उन्होंने ऐन मौक़ा पर प्रधानमंत्री मोदी से संबंधित आपत्तिजनक टिप्पणी किया।

आपको बत दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा हमेंशा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Aam Aadmi Party ÓñòÓÑç Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ ÓñòÓÑüÓñ«Óñ¥Óñ░ ÓñÁÓñ┐ÓñÂÓÑìÓñÁÓñ¥Óñ© ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐ÓñÅ Óñ░Óñ¥Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ©Óñ¡Óñ¥ Óñ©ÓÑÇÓñƒ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñòÓñ░ Óñ░Óñ╣ÓÑçÓñé Óñ»ÓÑç Óñ«Óñ¥ÓñéÓñù, Óñ«ÓñÜÓñ¥ Óñ╣ÓñíÓñ╝ÓñéÓñòÓñ¬

--Advertisement--