नई दिल्ली।। वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर
किसानों से सम्बंधित योजना को लेकर हमला बोलै है। उन्होंने भारत सरकार
द्वारा किसानों के लिये चलाये जा रहे, कृषि विकल्प कारोबार योजना की पोल
खोलकर रख दी। उन्होने कहा कि ‘राष्ट्रीय कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज’
(NCDEX) में कृषि विकल्प कारोबार के शुरू होने से किसानों को कोई लाभ
मिलने की संभावना से इंकार किया है।
www.upkiran.org
शरद यादव ने कहा कि NCDEX का मूल उद्देश्य किसानों को कृषि उत्पादों
का बाजार के मुताबिक वाजिब मूल्य दिलाकर किसानी के लिए मुनाफे का
सौदा बनाना था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि
NCDEX से किसानों को कोई लाभ पहुंचा है।
लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर मायावती ने दिया ये बयान, कहा…
गौरतलब है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने NCDEX के तहत देश के पहले कृषि विकल्प कारोबार योजना की शुरूआत की थी। NCDEX भारत में कृषि उत्पादों का सबसे बड़ा बाजार है, इसमें किसानों को वायदा कारोबार के तहत सहूलियत प्रदान करते हुये विकल्प कारोबार शुरू होने से किसान जिंस की कीमत बढ़ने के खतरे से खुद को बचा सकेंगे।
योगीराज: अखिलेश यादव के इस करीबी पूर्व मंत्री के स्कूल को किया गया ध्वस्त
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद यादव ने कहा NCDEX भारत के नजरिये से उपयुक्त नहीं है। इसे बंद कर देना चाहिये। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आप मुझे एक भी ऐसा छोटा किसान बतायें, जिसे इसका लाभ हुआ हो। इससे बड़ी कंपनियों को बेशक भारी मुनाफा हुआ है। वहीं सरकार का कहना है कि NCDEX के उपक्रम कृषि विकल्प कारोबार से देश के किसानों को उनकी उपज से ज्यादा आय अर्जित करने में मददगार साबित होगा।
लालू यादव को सजा सुनाने वाले जज जमीन घोटाले में फंसे, सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट
वहीँ शरद यादव ने मोदी सरकार के इस दावे को गलत करार देते हुये कहा कि NCDEX की तरह सरकार का यह उपक्रम भी किसानों के लिये हितप्रद साबित होने के बजाय कृषि उपज करोबार से जुड़ी कंपनियों के लिये ही लाभकारी साबित होगा।
--Advertisement--