img

लखनऊ/फर्रुखाबाद ।। 5 सालों तक पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के पश्चात सत्ता गवांकर अब
Samajwadi Party के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने अफसोस कर रहे है और वह यह मान रहे हैं कि परिवार में हुई अनबन की वजह से हम सत्त में नहीं आयी।

www.upkiran.org

आपको बता दें कि यूपी के फर्रूखाबाद जिले में एक वैवाहिक कार्यक्रम में तशरीफ लाए हुए थे। इसी दौरान कुछ वार्ता में शिवपाल सिंह यादव का दर्द छलकता दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि अगर सपा परिवार में कोई आफसी फूट न होती, तो अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री बनते।

पढ़िए- भाजपा के वरिष्ठ नेता ने दिखाये बागी तेवर, विपक्षी दलों को जीत के लिये दी ये सलाह

शिवपाल सिंह ने यह मान लिया कि घर की कुछ अनबन के कारण सत्ता हाथ से निकल गई। उन्होंने कहा कि यूपी में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में जहां सही प्रत्याशी है, वहां सभी जीत जाऐंगे। साथ ही शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर भी कड़ा वार किया था।

पढ़िए- मायावती बागियों को लेकर सख्त, चुनाव में गड़बड़ी की आशंका को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया ये सन्देश

बीजेपी ने निशाना साधते हुए बोले कि 7 माह में उसका ग्राफ गिरा है। सीएम योगी का नाम लिए बिना कहा कि उन्हें सरकार को संभलकर चलाने की आवश्यकता है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñöÓñ░ ÓñòÓñ¥ÓñéÓñùÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ© ÓñòÓÑç ÓñùÓñáÓñ¼ÓñéÓñºÓñ¿ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¼ÓÑ£Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿ ÓñòÓñ╣Óñ¥…

--Advertisement--