लखनऊ ।। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने BJP पर निशाना साधा और 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि SP-BSP गठबंधन से जो वोटों का बिखराव हो जाता था वो अब एकजुट होगा और हर सीट पर गठबंधन भारी मतों से जीत हासिल करेगा। जिससे 2019 में यूपी से BJP का पूरी तरह से साफ होना अटल है।
पढ़िए- 2019 के चुनाव में BJP के वोट बैंक पर अखिलेश यादव ने लगाई सेंध, बनाई ये रणनीति
उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि हर वर्ग दुखी है, जनता का सम्मान भी सुरक्षित नहीं है महिलाओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। GST और नोटबंदी ने तो छोटे दुकानदारों का व्यवसाय ही चौपट कर दिया है। देश के खास उद्योगपति ही देश की अर्थ व्यवस्था का लाभ उठा रहे हैं।
पढ़िए- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से पहले प्रोफेसर राम गोपाल ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, कहा सम्भल से…
आपको बता दें कि शिवपाल यादव रविवार (कल) को इटावा में कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे थे। उन्होंने यह भी कहा कि जनता के खातों में अभी तक 15 लाख रुपये नहीं आए और हर साल 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा भी जुमला बनकर रह गए।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--