यहां हो रही चांदी की बारिश, लोग भरकर ले गए, जानिए क्या है हकीकत

img

अजब-गजब॥ आसमां से अमृत (ओस या पानी की बूंदे) बरसते तो देखा़ और सुना है, लेकिन चांदी भी बरसती़ है, क्या कभी ऐसा पता चला है? सीता़मढ़ी जिले के बाराही गांव के निकट सड़क पर चांदी की बूंदें बि़खरी देखकर लोगों को य़ही लगा। हालांकि सच्चाई कुछ और थी।

बुधवार सुबह लोगों ने देखा कि सुरसंड के टॉवर चौक से बाराही गांव की ओर जाने वाली सड़क पर चांदी के टु़कड़े (बूंदें) बिखरी हुई हैं। यह खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते सड़क पर चांदी लूटने वालों की भीड़ लग गई। आशंका है कि लोग लगभग 50 किलो चांदी उठाकर अपने-अपने घरों को चले गए। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात कोई गाड़ी यहां से चांदी लेकर निकली होगी।

पढि़ए-ये पेड़ है चमत्कारी, उमड़ता है लोगों का हुजूम!

अनुमान है कि बोरी फटने से चांदी बिखरती चली गई। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने मंगलवार रात भी चांदी लूटी। यहां के थानाध्यक्ष भोला कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसे चांदी की तस्करी से भी जोड़़कर देखा जा रहा है। बताते हैं कि रात के अंधेरे में नेपाल से चांदी की तस्करी की जाती है।

Related News