img

झारखंड ।। प्रेम जब होता है तो हो ही जाता है, ना जात ना ही धर्म। ये लाइन तो आपने कई बार और कई जगह सुनी होगी लेकिन उस मोहब्बत के बारे में आप क्या कहेंगे जो खुद के भाई की ही वाइफ से हो जाए। ऐसा ही कुछ मामला भोवापुर गांव में सामने आया। जिसका खुलासा होते कई लोगों के होश उड़ गए।

जानकारी के मुताबिक, इस गाँव की निवासी महिला की शादी लगभग 8 साल पहले कनौजा गांव निवासी एक शख्स के साथ हुई थी और ऐसा मानना है की शादी के दो माह बाद ही भाभी का अपने देवर के साथ प्रेम-प्रसंग हो गया।

पढि़ए-फौजी फौज में, पत्नी मौज में, कमरे का सीन देख पुलिसवाले भी शरमाई

चौंकाने वाली बात तो ये थी की पति को 8 साल तक दोनों के प्रेम-प्रसंग की भनक तक नहीं लग पाई। लेकिन “इश्क़ और मुश्क कितना भी छुपा लो छुपते नहीं है” लगभग 7 महीने पहले पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और फिर उनके सालों से चल रहे प्रेम-प्रसंग का पर्दाफाश हो गया। बता दे की अपनी वाइफ को ऐसा हालत में देख पति आगबबूला हो गया और गुस्साए पति ने महिला के साथ मारपीट की।

यहाँ हैरान करने वाली बात ये रही की पत्नी शर्मिंदा होने के बजाय अपने देवर के साथ ही विवाह करने की जिद पर अड़ गई और काफी विवाद होने के बाद देवर से शादी नहीं होने पर पत्नी अपने मायके चली गई और वापिस आने के लिए महिला ने देवर के साथ शादी करने की शर्त रख दी। बताया जा रहा था की काफी मान-मनुऊल के बाद महिला को घर लाया गया। लेकिन सास-ससुर ने शादी कराने से मना कर दिया तो मौका देख कर महिला अगले ही दिन देवर के साथ फरार हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फोटो- प्रतीकात्मक

--Advertisement--