…तो क्या 2019 में धोनी बनेंगे भारत के प्रधानमंत्री!

img

नई दिल्ली ।। CSK के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने रविवार को RCB के विरूद्ध (RCB vs CSK ) 48 गेंदों पर Not out 84 रन की पारी खेलकर उन आलोचकों को करारा जवाब दिया जो उनके स्‍ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाते रहे हैं।

IPL-2019 के तहत कप्तान कोहली की टीम RCB के खिलाफ अपनी इस पारी के दौरान धोनी ने 5 चौके और 7 छक्‍के लगाए। वे अपने दम पर CSK को जीत दिलाने पर आमादा थे। हालांकि, रोमांचक रहे इस मैच में आखिरकार RCB ने एक रन की जीत हासिल की। धोनी की इस धांसू पारी को IPL इतिहास की बेहतरीन पारियों में से एक माना जा रहा है।

पढ़िए-एक रन से हारने के बाद बल्लेबाज़ों पर भड़के धोनी, कहा कुछ ऐसा कि…

CSK के कप्‍तान की टीम इस मैच में हारी जरूर लेकिन धोनी की ये पारी उनके फैंस को बहुत पसंद आई। ट्विटर पर लोगों ने धोनी की इस पारी को जमकर सराहा, कुछ लोगों ने तो मजाक में धोनी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की मांग भी कर डाली।

फोटो- फाइल

Related News