बेटे ने बाप के किए 7 टुकड़े, वजह जान कर दंग रह जाएंगे आप

img

नई दिल्ली।। हैदराबाद शहर के मलकाजगिरी इलाके में रविवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है शव मिलने से इलाके में अफरा तफरी मच गई है। हैरान करने वाली बात ये ​है कि उसके शव को टुकड़ों टुकड़ों में काट कर सात बकेट में रखा गया हैं। इसका पता तब चला जब पडोसियों ने उस घर से बेहद खराब बदबू आने पर पुलिस को इस बारे में सूचना भेजी है।

मृतक 80 वर्षीय बुजुर्ग के बेटे किशन पर पुलिस को इस हत्या का शक हुआ है। इसके अलावा पुलिस को मृतक की पत्नी और उसकी बेटी पर भी शक है। पुलिस जब घर पर पहुंची तब उस समय वहां पर केवल दोनों महिलाएं ही थी। किशन बेरोजगार है। पुलिस को शक है कि बेरोजगार होने के चलते ही पैसों को लेकर विवाद होने पर उसने अपने बाप को मौत के घाट उतार दिया होगा। हत्या के बाद से ही किशन घर से फरार है।

पढ़िएःइंजीनियर को देर रात जगाकर पत्नी करती थी ये डिमांड, तंग आकर पति ने मांगा तलाक

मर्डर शुक्रवार को हुआ था। घर पर मौजूद मृतका की पत्नी और बेटी ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने किशन के डर से ही अब तक अपना मुंह नहीं खोला है। एसीपी संदीप ने बताया कि किशन की गैरमौजूदगी में पुलिस ने उसकी मां और बहन को जांच पड़ताल के लिए हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने कहा कि जब उन्होंने घर पर तलाशी ली तो उन्होंने चारों तरफ से बदबू आ रही थी। उन्होंने घर के एक कोने में एस मूर्ति किशन का सिर, हाथ, धड़, हाथ, पैर कटा हुआ शव प्लास्टिक के भिन्न भिन्न बकेट्स में भर के रखा हुआ था। पुलिस टीम ने जांच के लिए शव के सैंपल ले लिए हैं।

शुरुआती जांच में पता चला है कि किशन बेरोजगार है और रुपयों को लेकर अक्सर उसका उसके पिता के साथ झगड़ा होता था। इसी संदेह के आधार पर कहा जा सकता है कि उसने अपने बाप की हत्या की होगी है।

मृतक पेशे से एक ट्रेन लोको पायलट था। उसका परिवार महाराष्ट्र से था। जो बीस वर्ष पूर्व हैदराबाद में आकर बस गए थे। आरोपी के अलावा मृतक के तीन और बच्चे हैं। जिनमें से एक बेटा काफी समय से गुमशुदा है, एक बेटी की शादी हो गई है और दूसरी अविवाहित बतायी गयी है।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News