संसद मे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने दिया बड़ा बयान, खुशी से झूम उठे सपा समर्थक

img

लखनऊ ।। संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर बहस में भाग लेने पहुंचे समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष को छोड़िए मोजी सरकार से बीजेपी नेता ही खुश नहीं हैं। आज बीजेपी नेता रो रहे हैं और कह रहे हैं कि सरकार ने किसानों, नौजवानों व व्यापारियों के लिए कुछ भी नहीं किया है। किस मुंह से हम जनता के बीच में जाएं।

पढ़िए- योगी सरकार ने सपा सरकार की इस अहम योजना को किया बंद, जनता हुई निराश

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने हर साल नौजवानों को दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा करने की बात कही थी लेकिन वह अपने किसी भी वादे को अभी तक पूरा नहीं किया है।

पढ़िए- मुलायम सिंह को नहीं भाया अंसल सिटी, ये होगा नया ठिकाना

सपा संरक्षक ने यह भी कहा कि यूपी देश का 1/6वां हिस्सा है। अगर अकेले उत्तर प्रदेश में सही ढंग से विकास हो जाए तो पूरे देश (भारत) का काम हो जाएगा। व्यापारी वर्ग GST-नोटबंदी से परेशान है।

फोटोः फाइल

Related News