योगी सरकार ने सपा सरकार की इस अहम योजना को किया बंद, जनता हुई निराश

img

लखनऊ ।। यूपी की योगी सरकार ने पिछली सरकार (सपा सरकार) की एक और बहुप्रतीक्षित योजना को समाप्त कर दिया है। आपकों बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सपा सरकार की कई और योजनाएं भी बंद कर चुकी है।

दरअसल, यूपी की योगी सरकार ने अखिलेश शासन में चलाई गयी बेरोजगारी भत्तायोजना को रोक दिया है। इस मामले में अफसरों का कहना है कि मौजूदा वक्त में योजना के अप्रासंगिक होने के कारण इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। पिछली सरकार (सपा शासन) में अखिलेश की बेरोजगारी भत्ता योजना चर्चा का विषय थी।

पढ़िए- MP में इस पार्टी से गठबंधन करने को लेकर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, BJP पर साधा निशाना

अफसरों ने आगे कहा कि साल 2014-15 से चलन में नहीं होने की वजह से बेरोजगारी भत्ता योजना को खत्म करने का निर्णय लिया है। बीते विधानसभा चुनाव में सपा ने अपने घोषणा-पत्र में नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। इसी वादे को पूरा करने के लिए 2012-13 में श्रम एवं सेवायोजन विभाग के बजट में उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए टोकन मनी का प्रावधान भी किया गया था।

फोटोः फाइल

Related News