MP में इस पार्टी से गठबंधन करने को लेकर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, BJP पर साधा निशाना

img

उत्तर प्रदेश ।। दो दिन के लिए मध्य प्रदेश पहुंचे अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि मध्य प्रदेश की जिन-जिन सीटों पर सपा का संगठन मजबूत होगा, पार्टी उन सीटों पर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में नौजवानों को सबसे ज्यादा मौका दिया है। एमपी के नौजवान हमारे साथ आएं हम उन्हें राजनीति में आगे बढ़ने का मौका देंगे। भोपाल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यादव ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एमपी में डबल इंजन की सरकार है लेकिन विकास नहीं दिख रहा है।

पढ़िए- महागठबंधन में PM उम्मीदवार के सवाल पर अखिलेश यादव ने दिया यह जवाब

भाजपा 15 साल से सत्ता में है लेकिन न कोई एम्स बनाए न IIM और न कोई आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी सड़क। एमपी में किसान और गरीब सबसे ज्यादा परेशान हैं। उन्होंने आगे कहा कि सपा मध्य प्रदेश में किसानों, गरीबों, महिलाओं, ग्रामीणों और नौजवानों की आवाज बनेगी।

पढ़िए- सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर फिर बोले अखिलेश यादव, कहा- गठबंधन…

मध्य प्रदेश में गठबंधन के सवाल पर यादव ने कहा कि हम भाजपा के खिलाफ देश भर में लड़ाई कमजोर नहीं होने देंगे। उपचुनाव में सपा ने कांग्रेस को समर्थन दिया था, लेकिन विधानसभा के मुख्य चुनाव में सपा खुद चुनाव लड़ेगी।

फोटोः फाइल

Related News