खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें
लखनऊ।। उत्तर प्रदेश की सियासत ने करवट बदली है। सपा और बसपा ने लोकसभा उप चुनाव को लेकर गठबंधन का ऐलान कर दिया है। हालाँकि सपा-बसपा के गठबंधन के ऐलान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि इस गठबंधन से भाजपा का वोटबैंक बढ़ेगा।
www.upkiran.org
दोनों ही लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की स्तिथि को कमजोर देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने भाजपा को हराने के लिए समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है। सपा के बसपा भी अब किसी भी कीमत पर भाजपा के बढ़ते रथ को रोकना चाहती है।
बसपा सुप्रीमो ने पूर्व मंत्री अंटू मिश्रा उनके पद से हटाया, इन्हें सौंपी कमान
ऐसे में बसपा के द्वारा सपा प्रत्यासी को समर्थन की घोषणा से भारतीय जनता पार्टी में खलबली मच गयी है। गोरखपुर में जहाँ पिछड़ी जाति और अनुसूचित जातियों की कुल आबादी 85 फीसदी है जिसमें से 25 प्रतिशत दलित वोट है।
फूलपुर चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के लिये बड़ी खुशखबरी, अब अतीक अहमद नहीं…
वहीँ 60 फीसदी वोटों में 10 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। ऐसे में भाजपा के हाथ से दोनों लोकसभा सीट हाथ से निकल सकती है।
श्रीदेवी प्रकरण मिनट-टू-मिनट: ‘मैं बाथरूम के पास…हलचल सुनाई नहीं… नल चलने की…जोर से आवाज…बोनी कपूर
बसपा द्वारा सपा प्रत्यासी को समर्थन देने से भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त मिलना तय माना जा रहा है। इस चुनाव में मायावती द्वारा नियुक्त बहुजन समाज पार्टी के कोऑर्डिनेटर सपा के लिए जनता के बीच में जाकर वोट मांगेंगे।
_1071968123_100x75.jpg)
_1500193962_100x75.jpg)

_345739654_100x75.jpg)
_1687023608_100x75.jpg)