No Ball विवाद पर बोले लसिथ मलिंगा, जवाब सुनकर आप भी मलिंगा के फैन हो जाएंगे

img

नई दिल्ली ।। IPL में हर साल रोमांच देखने को मिलता है। जिस वजह से इस लीग को पसंद करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। इस साल IPL में टोटल 7 मैच खेले गए हैं और उस दौरान RCB और मुम्बई के बीच हुए मैच में जबरदस्त कांटे की टक्कर देखने को मिली। मुंबई ने RCB को 6 रनों से हराकर जीत की शुरुआत कर ली है।

टॉस जीतकर बैंगलोर ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बैटिंग करते हुए क्विंटन डीकॉक एवं कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। डीकॉक और रोहित ने 54 रन जोड़े, 23 रन बनाकर डीकॉक आउट हो गए इसके उपरान्त सूर्यकुमार और रोहित ने पारी आगे बढ़ाई ही थी की 87 रन के स्कोर पर पनप रही भागीदारी का अंत हुआ।

पढ़िए-जिस खिलाड़ी से प्रीति जिंटा ने काटा किनारा, IPL में वहीं दिखा रहा जलवा

Mumbai Indians की टीम मैच जीतने में सफल रही लेकिन अंपायर की एक गलती ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया। हुआ ये कि आखिरी गेंद जो मलिंगा ने की वो No Ball थी लेकिन अंपायर एस रवि इस ओर ध्यान नहीं दे पाए जिसके कारण RCB को No Ball नहीं दिया गया।

गेंद को No Ball न देने से सभी दिग्गज हैरान हैं। मैच के बाद जब मलिंगा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह के डिसीजन से वाकई दुःख होता है। मैच रोमांचक था लेकिन एक गेंदबाज होने के नाते हम कभी नहीं चाहते कि इस तरह का डिसीजन हमारे गेंदबाजी के समय मिले। हम मैच जीत के करीब थे और मुझे पता था कि मैं गेंद निकाल लूंगा।

फोटो- फाइल

Related News