जिस खिलाड़ी से प्रीति जिंटा ने काटा किनारा, IPL में वहीं दिखा रहा जलवा

img

नई दिल्ली ।। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 8:00 बजे से IPL का सातवां मुकाबला मुंबई इंडियंस(MI) और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु(RCB) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें IPL में 1-1 मुकाबला हार कर बराबरी पर हैं और दोनों ही टीमें इस मुकाबले में एक दूसरे को कांटे की टक्कर देते हुए दिखाई देंगी।

एक ओर जहां कोहली की विराट सेना मौजूद होगी। वही हिटमैन की ओर से मुंबई इंडियंस में युवराज सिंह का कहर भी देखने को मिलेगा। युवराज सिंह ने भी पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया और 35 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली।

पढ़िए-अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी को लेकर आंद्रे रसेल ने दिया बड़ा बयान, खोला SIX मारने का राज़

युवराज सिंह IPL 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे लेकिन उनकी ख़राब फॉर्म की वजह से इस बार किंग्स इलेवन पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी से किनारा काटा। लेकिन मुंबई इंडियंस ने युवी जैसे दिग्गज खिलाड़ी की काबिलियत देखते हुए अपनी टीम में शामिल करने का निर्णय लिया।

आपने कहावत भी सुना होगा कि शेर कितना भी बूढ़ा हो जाए लेकिन वह शिकार करना नहीं भूलता। दोस्तों युवराज सिंह भी कुछ ऐसे ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय टीम के लिए हमेशा ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की है। और जब भी वह मैदान में होते हैं उम्मीद यही रहती है कि युवराज के बल्ले से ताबड़तोड़ चौकी और छक्कों की बौछार होगी।

युवराज की तूफानी पारी के बाद यह कहा जा सकता है प्रीति जिंटा को इस बात का अफसोस होगा कि उन्होंने युवराज सिंह जैसे धाकड़ खिलाड़ी को आखिर क्यों इलेवन पंजाब टीम से बाहर बैठाया।

फोटो- फाइल

Related News