सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे, 3 बार से लगातार जीत रहे सांसद को मिलेगी बुरी हार, गठबंधन को सबसे बड़ा झटका

img

उत्तर प्रदेश ।। लोकसभा इलेक्शन के लिए वोटिंग प्रोसेस पूरा हो चुका है एवं अब मतगणना के साथ रिजल्ट का इंतजार है। 7 चरणों में संपन्न हुए लोकसभा इलेक्शन के मतदान अंतिम दिन 19 मई को देर शाम से शुरू हुआ रिजल्टों को लेकर सर्वे, एग्जिट पोल, अटकलों का दौर उम्मीदवारों की धड़कन बढ़ने के साथ ही बेचैनी सी महसूस करा रहा है।

आपको बता दें कि लोकसभा इलेक्शन के लिए सभी चरणों का मतदान संपन्न होने के बाद तमाम संस्थानों द्वारा एग्जिट पोल सर्वे जारी किए गए जिसमें जो कयास लगाकर के संभावित परिणाम बताए गए हैं उससे कहीं न कही उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ा दी। इन कयासों से जहां BJP उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे है लेकिन संभावित कयासों को लेकर BSP-SP गठबंधन उम्मीदवार से लेकर कांग्रेस के खेमे में बेचैनी के साथ ही अटकलों को सही नहीं माना जा रहा है।

पढ़िए-Exit Poll: यूपी में BJP को बड़ा झटका दे सकता है SP-BSP गठबंधन !

आपको याद होगा कि हरदोई लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार जयप्रकाश और BSP-SP के उम्मीदवार उषा वर्मा के बीच सीधा मुकाबला हुआ है। यहां कांग्रेस लड़ाई में नहीं रही है और BJP और सपा बसपा के उम्मीदवारों के बीच हुए सीधे मुकाबले में यदि कयास को ही सही माना जाए तो BJP उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित नजर आ रही है।

हरदोई सीट पर चौथे चरण में ही मतदान 27 अप्रैल को संपन्न हो गया था और तभी से ही BJP और BJP के खेमे के लोग BJP उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित मानते है लेकिन SP-BSP गठबंधन के उम्मीदवार और SP-BSP के वोट आधार और गत चुनाव के आंकड़े अपनी जीत मानते है। एग्जिट पोल के कयासों के बीच नतीजों को लेकर बेचैनी बढ़ती नजर आ रही है।

अब लोगों को 23 मई के दिन का इंतजार है जिस दिन पता चलेगा कि क्या नतीजें आए है क्योंकि लोगों को उम्मीद मतगणना से लगी हुई है। जाहिर सी बात है जैसे जैसे मतगणना का दिन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बेसब्री भी बढ़ती जा रही है और लोगों को चुनाव परिणामों का बेसब्री से इंतजार है।

फोटो- फाइल

Related News