टीम इंडिया को मिला डॉन ब्रैडमैन, भारत में औसत विराट कोहली से भी ज्यादा

img

नई दिल्ली ।। सलामी बल्लेबा़ज रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के विरूद्ध पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगा सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। वह फिलहाल 174 गेंदों पर 115 रन का शानदार शतक लगाकर क्रीज में मौजूद है। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान शानदार 12 चौके व गगनचुम्बी 5 छक्के लगाये है।

भारत की धरती पर रोहित शर्मा के आंकड़े डॉन ब्रैडमैन जैसे है। उन्होंने घरेलू धरती पर कुल 10 मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 98।22 की शानदार औसत के साथ कुल 884 रन बनाये हुए हैं। वह अब तक भारत की धरती पर कुल 4 शतक लगा चुके हैं। घरेलू धरती पर रोहित शर्मा का से भी ज्यादा औसत है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली घरेलू धरती पर 35 मैचों में 34.68 की शानदार औसत से 3105 रन बनाये हुए हैं।

पढि़ए-सहवाग बोले इस खिलाड़ी को बाहर करना भारत की भूल, टीम में होता शामिल तो करता धमाल

बता दें, कि अपने घर पर कम से कम से 10 पारियों से ऊपर में अब तक सबसे अच्छा औसत डॉन ब्रैडमैन का था, जो अपने घर ऑस्ट्रेलिया में 98।22 की औसत से बल्लेबाजी करते थे। उनकी बराबरी अब रोहित शर्मा ने कर ली है। उन्होंने भी अपनी घरेलू धरती पर 98।22 का औसत कर लिया है।

इस नंबर पर तीसरे स्थान में ऑस्ट्रेलिया के ही एडम वोजस 81.66 की औसत के साथ है। वहीं चौथे स्थान पर डगलस जार्डिन 81।66 की औसत के साथ है। वहीं पांचवे स्थान पर 77।56 की औसत के साथ जोर्ज हाडले है।

रोहित शर्मा अबतक वनडे क्रिकेट के कुल 218 वनडे मैच खेल चुके हैं। जिसमे उन्होंने 48.51 की शानदार औसत से 8686 रन बनाये हुए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 88।57 का रहा हैं। वह अबतक 27 शतक व 42 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका बेस्ट स्कोर 264 रन का रहा हैं।

भारत के इस स्टार ओपनर बल्लेबाज ने जहां 28 टेस्ट की 48 पारियों में अबतक 42।50 की औसत से 1700 रन बनाये हुए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने अपने खेले 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32।14 की औसत से 2443 रन बनाये हुए हैं।

Related News