नई दिल्ली ।। टीम इंडिया के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी एनं आई-लीग क्लब ईस्ट बंगाल के तकनीकी निदेशक सुभाष भौमिक को रिश्वत लेने एवं भ्रष्टाचार के आरोप में अलीपुर की एक निचली अदालत ने 3 साल की सजा सुनाई।
खबर के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI ने कोलकाता स्थित कंपनी से रिश्वत लेने के आरोप में 2005 में भौमिक को अरेस्ट किया था। भौमिक तब केंद्रीय आबकारी विभाग में अधीक्षक के पद पर काम कर रहे थे।
पढ़िए- ये है विश्व क्रिकेट के 5 सबसे शातिर खिलाड़ी, नंबर 1 पर सबका चहेता

मामले में CBI ने अपनी जांच के बाद बताया कि भौमिक ने कंपनी से 4 लाख की रिश्वत मांगी थी जो बाद में घटकर 1.5 लाख हो गई। CBI ने भौमिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।
_234184062_100x75.png)
_1827090880_100x75.png)
_179802668_100x75.png)
_755926074_100x75.png)
_1488440387_100x75.png)