डबवाली।। अतिक्रमण हटाने गयी टीम को हाई-वे पर दिखा अंडों का भंडार, तो ट्रैफिक इंचार्ज बोले, “हम
बजरंग बलि के भक्त हैं, अंडों को हाथ नहीं लगाते।” टीम दुकानदार को अंडे अंदर रखने का हिदायत देकर
टीम आगे खिसक गयी। शनिवार को ट्रैफिक-पुलिस तथा नगर-परिषद ने अतिक्रमण के खिलाफ सांझी
कार्रवाई करते हुये दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त कर लिया। अतिक्रमण अभियान की शुरुआत
सुबह 10.30 बजे बस-अड्डा के नजदीक हुई थी। गोल-चौक के नजदीक एक चिकन-शॉप पर जब
अतिक्रमण हटाने की बारी आई तो टीम पीछे हट गयी।
www.upkiran.org
ट्रैफिक इंचार्ज राजेश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने गयी टीम ने न्यू बस-स्टैंड, कॉलोनी रोड के साथ-साथ चौटाला-सिरसा रोड पर अतिक्रमण हटवाया। चौटाला रोड स्थित तीन निजी बैंकों के संबंधित मैनेजरों को हिदायत दी कि अगर सोमवार को बैंक के आगे हाई-वे पर बाइक या अन्य वाहन खड़े दिखाई दिये तो कार्रवाई होगी।
कोर्ट के आदेश के बाद स्मृति ईरानी को सार्वजनिक करनी होगी अपनी योग्यता, अब पीएम मोदी…
अतिक्रमण के खिलाफ इस अभियान से बाजारों में हड़कंप की स्थिति बन गई। दुकानदार बाहर रखे सामान को भीतर रखने लगे। जैसे-जैसे टीम आगे बढ़ती गयी, दुकानों से सामान फिर बाहर आता गया। हालाँकि आम दिनों से स्थिति बेहतर रही।
शर्मनाक, अब महिला को खूंटे में बांध कर सरेआम की पिटाई, कोई नहीं आया बचाने
बता दें कि नगर-परिषद के सहयोग से साझा कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। चेतावनी दी गयी है कि जो भी सामान दुकान के दायरे से बाहर मिलेगा, उसे कब्जे में ले लिया जायेगा। इसकी जिम्मेवारी संबंधित दुकानदार की ही होगी।
फोटोः प्रतीकात्मक
--Advertisement--