गूगल प्लेस्टो़र से ये एप्स किये हैं इंस्टाल तो फौरन कर दे डिलीट, नहीं तो हो…

img

अजब-गजब ।। गूगल प्लेस्टो़र पर मलीशस (वायरस वाले) ऐप्स कम होने का नाम नहीं ले रहे। आए दिन ऐसे मैलवेयर के बारे में खबरें सुनने को मिलती है जो ऐप्स के माध्यम से यूजर्स के डेटा की चोरी करने के साथ ही उनके उपकरण को नुकसान पहुंचाते हैं।

अभी हाल ही में रिसर्चर्स ने प्ले स्टोर पर मौजूद 172 ऐप्स की पहचान की है जो खतरनाक मैलवेयर से इंफेक्टेड हैं। इसमें सबसे चिंता की बात यह है कि इन ऐप्स को 33.5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड व इंस्टॉल किया गया है। थ्रेटपोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईएसईटी शोधकर्ता लुकस स्टेफेंको ने बताया कि इन 172 एप्स में से अधिकतर एप्स के कारण एडवेयर आ रहे हैं।

पढि़ए-अजब-गजब: बिना नौकरी हर घंटे 8 लाख कमाती है ये लड़की, काम जानकर उड़ जाएंगे होश

थ्रेटपोस्ट ने स्टेफेंको के हवाले से कहा कि एडवेयर (अनिच्छुक विज्ञापन) एक मशहूर कैटेगरी है क्योंकि इंस्टालेशन के बाद इसमें बाद में बैंकिंग ट्रोजन किसी इनपुट के लिए नहीं बताया जाता है और इससे डेवलपर्स के लिए शुरुआत से आसानी से धन कमाया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, वायरस युक्त पाए गए अधिकतर एप्स समाप्त कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले बीते सितंबर में ही गूगल ने अपने प्ले-स्टोर से 25 एंड्रॉयड एप को डिलीट किया है। गूगल प्लेस्टो़र से इन एप्स को हटाने की सूचना सिमेंटेक ने दी है।

Related News