लखनऊ ।। इस बात से तो आप सभी अवगत ही होगें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान की ओर से कायराना आंतकी हमला किया गया है, जिसमें 40 से अधिक CRPF जवान शहीद हो गये है, जिस पर हिंदुस्तान ने कड़ा विरोध जताते हुये अहम कदम उठाने का काम किया है। इस आंतकी हमले के बाद मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफा कड़ा रूख अपनाते हुये सेना को पूरी छूट दे दी है, वहीं पीएम मोदी की वो बाते पाक की धड़कने बढ़ा दी है।

आपको बता दें कि पुलवामा में हुये हादसे के संबंध में पीएम मोदी ने बीते शुक्रवार को कहा है, कि पुलवामा में आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है,उसका पूरा हिसाब लिया जाएगा तथा सुरक्षा बलों को आगे की कार्यवाही, समय, स्थान और स्वरूप तय करने की पूरी इजाजत दे दी गई है।
पढ़िए- आतंकी हमले को लेकर पूरी दुनिया में हो रहा विरोध, यहां लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
शहीद जवानों के परिजनों के साथ खड़े हैं। इस जघन्य हमले का बदला जरूर लिया जाएगा।’ ट्वीट से पहले मोदी ने चेताया कि हिंदुस्तान इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। वहीं अरूण जेटली के अनुसार बीती रात को हुई घटना के पश्चात अब भारत सरकार पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का खिताब वापिस लेने जा रही है।
आपको बता दें कि उपरोक्त के अतिरिक्त पीएम मोदी ने आगे कहा है कि इस समय बड़ी आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे पड़ोसी मुल्क को अगर ये लगता है कि वो ऐसी तबाही मचाकर हिंदुस्तान को बदहाल कर देगें, तो वो गलत सोच रहे है,क्योंकि वो अपने नापाक मंसूबो में कभी कामयाब रही होगें, 130 करोड़ हिन्दुस्तानी ऐसी हर साजिश व हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगें।
इस हमले की वजह से देश में जितना आक्रोश है,देशवासियों का खून खौल रहा है,मैं ये समझ रहा हूं,इस समय जो देश की अपेक्षाएं हैं, कुछ कर गुजरने की जो भावनाए है,वो स्वाभाविक है,हमने सुरक्षा बलों को खुली छूट दे दी है।
_970174604_100x75.png)
_393558412_100x75.png)
_1530851515_100x75.png)
_206971855_100x75.png)
_488948723_100x75.png)