
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में शिवसेना के टिकट पर मुंबई से सटे नालासोपारा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व पुलिस अधिकारी एवं ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने चुनावी हलफनामे में अपनी और पत्नी की संपत्ति 36.21 करोड़ रुपए घोषित की है। बता दें कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने से पहले प्रदीप शर्मा ठाणे में हफ्ता वसूली रोधी प्रकोष्ठ में तैनात थे।
चुनाव के लिए नामांकन पत्र के साथ जमा हलफनामे में राज्य पुलिस सेवा के 1983 बैच के अधिकारी शर्मा ने अपनी चल संपत्ति 1।81 करोड़ रुपए और पत्नी की चल संपत्ति 14।02 करोड़ रुपए घोषित की है।
पढ़िए- ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं मुस्लिम, बाद में बनते हैं आतंकी- वेदांती
शर्मा ने अपनी कोई अचल संपत्ति घोषित नहीं की है। उनकी पत्नी स्वीकृति के नाम पर 6।21 करोड़ रुपए की कृषि भूमि और 12 करोड़ रुपए मूल्य की व्यावसायिक इमारत होने की जानकारी दी है। इस प्रकार स्वीकृति के नाम पर कुल 20।37 करोड़ की अचल संपत्ति है। शर्मा ने 2018-19 में अपनी वार्षिक आय 9।83 करोड़ रुपए और पत्नी की वार्षिक आय 41।63 लाख रुपए बताई है।
--Advertisement--