img

उत्तर प्रदेश ।। आज अयोध्या में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का अपने समर्थकों के साथ दौरा है। वहीं इसके साथ ही 25 नवंबर को होने वाले विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस की ओर से प्रायोजित विराट धर्म सभा कार्यक्रम को लेकर राम नगरी अयोध्या में सरगर्मी बढ़ी हुई है। ऐसा होना भी लाजमी है क्योंकि साल 2003 में हुए विहिप के शिलादान कार्यक्रम के करीब 15 साल बाद एक बार फिर अयोध्या में एक ऐसा कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें राम मंदिर मुद्दे को लेकर लाखों की संख्या में राम भक्त अयोध्या में जुट रहे हैं।

अयोध्या में आज और कल के कार्यक्रम के चलते पहले से ही सियासी पारा गर्म है तो वहीं दुसरी तरफ हिंदू नेता साध्वी प्राची ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान देकर माहौल और गर्मा दिया है।

पढ़िए- आखिरकार शिक्षकों के भी अब आएंगे अच्छे दिन, 7वां वेतनमान देने जा रही योगी सरकार, किया बड़ा ऐलान

साध्वी ने अपने बयान में कहा है कि जब शाहबानो केस, जलिकुट्टी केस, सबरीमाला केस में कोर्ट तेजी से निर्णय कर सकती है तो राम मंदिर केस में क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान परस्त लोग और फर्जी जनेऊ पहनकर मंदिर में दर्शन करने का नाटक करने वाले मंदिर निर्माण में बाधा डाल रहे हैं। साध्वी प्राची ने कहा, ‘तीन अक्टूबर 1990 का दिन भी देखा है जब मुलायम सिंह ने कारसेवकों पर गोलियां चलवा दी थीं। शरद कोठारी और राम कोठारी की शहादत भी देखी है।

6 दिसंबर 1992 का दिन भी देखा है जब मस्जिद गिराई गई। तीस साल से मंदिर के संघर्ष में लगी हूं, जीवन का लक्ष्य है कि राम मंदिर बने। कुरआन में लिखा है कि मंदिर तोड़कर बनी मस्जिद कभी स्वीकार नहीं की जाती। जब तक हामिद अंसारी उपराष्ट्रपति थे, इकबाल को डर नहीं लगा, अब डर लग रहा है।’

प्राची ने कहा कि 25 नवंबर को राम मंदिर की नींव रख दी जाएगी। उद्धव ठाकरे को सभा की अनुमति देना, न देना सरकार का काम है। साध्वी प्राची निघासन तहसील में ग्राम बैरिया स्थित गोशाला भी गईं। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को वह अयोध्या पहुंच जाएंगी। साध्वी के इस बयान के बाद अयोध्या में मौजूद राम भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

बताते चलें कि शिवसेना के आह्वान पर गुरुवार को देश के अलग-अलग राज्यों से शिव सेना के कई हजार कार्यकर्ता अयोध्या में शिवसेना द्वारा प्रायोजित आशिर्वाद सम्मान समारोह में शामिल होने राम नगरी अयोध्या पहुंचे हैं। आलम यह है कि अयोध्या फैजाबाद के सभी होटल गेस्ट हाउस और धर्मशाला में शिवसैनिकों ने कब्जा कर लिया है और किसी भी होटल और धर्मशाला में कोई भी रूम खाली नहीं है।

अयोध्या में किसी तरह का बवाल न हो इसके लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। शहर की सुरक्षा जिम्मेदारी ADGP स्तर के पुलिस अधिकारी को सौंपी गई है। इसके अलावा 3SSP, 10ASP, 21DSP, 160 इंस्पेक्टर, 700 कॉस्टेबल, PAC की 42 कंपनी, RAF की 5 कंपनी, ATS कमांडो को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। ड्रोन कैमरे की मदद से हर जगह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 24 नवंबर को दोपहर 2 बजे अयोध्या हवाई पट्टी पहुंचेंगे। 3 बजे वे लक्ष्मण किला जाएंगे, जिसके बाद वे श्री विद्वत संत पूजन एवं आशीर्वादोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5:15 बजे नया घाट पर सरयू आरती में वे शामिल होंगे। 25 नवंबर को वे सुबह 9 बजे राम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन करेंगे। दोपहर 12 बजे अयोध्या में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उसके बाद दोपहर 1 बजे वे जनसभा को संबोधित करेंगे। 3 बजे वापस हवाई पट्टी के लिए रवाना होंगे। जहां से वे मुंबई के लिए निकल जाएंगे।

फोटो- फाइल

--Advertisement--