img

लखनऊ।। अभी हाल ही विधानसभा के निकट हज़रतगंज चौराहे के पास बीजेपी के पूर्व विधायक के पुत्र को गोली मारी गयी और अब गोमती नगर के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक शोहदे ने कैब से एक महिला को घसीटकर उसकी सरेआम पिटाई कर दी। वहां लोगों की भीड़ जुट गई लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की, उलटे लोग वीडियो बनाने में मशगूल रहे।

पीड़ित महिला ने विभूतिखंड थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। जानकारी के मुताबिक महिला के साथ ये घटना ऑफिस से लौटते समय शाम 7 बजे होटल हयात के सामने हुई। अगवा करने में नाकाम प्रापर्टी डीलर ने युवती को रोड पर गिराकर जमकर पीटा। अदब के शहर माने जाने वाले लखनऊ में युवती की मदद करने के बजाय भीड़ में शामिल कई लोग घटना का वीडियो बनाने में मशगूल रहे। यही नहीं इंस्पेक्टर विभूतिखण्ड ने भी एप्लिकेशन लेकर पीड़िता को थाने से टरकाया, कहा- कल सुबह आना, देखेंगे।

युवती ने अपनी माँ के साथ हॉस्पिटल जाकर मेडिकल कराया। पीड़ित महिला का कहना है कि इस वारदात के बाद से वह अपनी माँ के साथ अपने घर में कैद है। महिला द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार वह निजी कंपनी के कार्यालय से कैब से निकली निकली तो उस दबंग प्रापर्टी डीलर ने अपनी गाड़ी से उसका पीछा किया और विभूतिखंड के पास उसने कैब को ओवरटेक करके रोक लिया और महिला को घसीटने लगा। लड़की का कहना है कि “मैं मदद के लिए चिल्लाई मगर कोई भी बचाने नहीं आया।”

पढ़िए- लखनऊः शौच को जा रही नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस जाँच में जुटी

इस बीच उस प्रापर्टी डीलर ने उसे कैब से नीचे खींच लिया और पीट-पीट कर उसे जख्मी कर दिया। इस बीच जब कुछ लोगों द्वारा हल्का विरोध किया गया और पुलिस बुलाने की धमकी दी, तब वो शोहदा मौके से भाग निकला। हंगामा देखकर कैब का ड्राइवर भी बिना पैसा लिये ही भाग गया। सीओ दीपक कुमार का कहना है पीड़िता की एप्लीकेशन पर शशांक नाम के प्रापर्टी डीलर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

आरोपित की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज भी तलाशी जा रही है। पुलिस का कहना है कि लड़की के साथ मारपीट करने वाला युवक पिछले कई दिनों से उसे फोन कर प्रताड़ित कर रहा था

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ©ÓÑüÓñ░Óñ¥Óñ▓ ÓñÁÓñ¥Óñ▓ÓÑïÓñé Óñ¿ÓÑç Óñ¼Óñ╣ÓÑü ÓñòÓñ¥ ÓñòÓñ░ ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ╣Óñ¥Óñ▓, Óñ▓ÓñÁ Óñ«ÓÑêÓñ░Óñ┐Óñ£ ÓñòÓñ¥ ÓñÉÓñ©ÓÑç Óñ╣ÓÑüÓñå ÓñûÓÑîÓñ½Óñ¿Óñ¥Óñò ÓñàÓñéÓññ

--Advertisement--