UP: सत्ता पक्ष के दो विधायकों में खिंची तलवारें, रेप के बाद एक दूसरे पर लगा रहे ये आरोप

img

 

लखनऊ।। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जहाँ एक ओर गठबंधन के सहयोगियों को सहेजने में जुटे हैं वहीँ उत्तर प्रदेश के भाजपाई नेता उनकी कोशिशों पर पानी फेरने पर आमादा हैं। जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ की ये घटना शर्मसार करने वाली है। मामला रेप से जुड़ा है। रेप के वास्तविक दोषियों को सजा दिलाने की बजाय यहाँ सत्ता पक्ष के दो विधायकों में तलवारे खिंच गयीं हैं। इस मामले ने तूल तब पकड़ लिया जब पीड़िता ने अपने कलमबंद बयान में ये कह दिया कि उसके साथ विधायक चौधरी अमर सिंह के कार्यालय में रेप हुआ था।

बतादें कि कछ माह पहले शोहरतगढ की एक बालिका गायब हो गयी थी, उसकी बरामदगी के बाद उसे भगाने वाले युवाओं पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था। हालाँकि पुलिस ने बाद में चार्जशीट से उनका नाम निकाल दिया था। इसके बाद बालिका ने कोर्ट का सहारा लिया। हाल में बालिका ने अपने कलमबंद बयान का हवाला देते हुये कहा कि उसके साथ विधायक चौधरी अमर सिंह के कार्यालय में रेप हुआ था। लेकिन पुलिस आरोपियों को बचा रही है।

इसे भी पढ़ें-योगीराज में मनचलों के हौसले बढ़े, मंत्री अनुप्रिया पटेल को भी नहीं बख्शा

जाहिर है कि बालिका के इस आरोप से शोहरतगढ़ के विधायक की बहुत बदनामी हो रही थी। आखिर में विधायक अमर सिंह ने कई दिनों के बाद चुप्पी तोड़ते हुये बयान दिया है कि यह मेरे खिलाफ साजिश है। आरोपी हिन्दू युवा वाहिनी के लोग हैं। विधायक अमर सिंह चौधरी के बयान के बाद से ही जिले के सियासी गलियारे में तूफान मचा हुआ है।

इसे भी पढ़ें-व्हाट्सप्प और फेसबुक पर चल रही नेतागिरी, सिद्धार्थनगर का ये व्हाट्सअप्पिया नेता…

मीडिया से बातचीत में अपना दल विधायक अमर सिंह चौधरी ने कहा है कि ‌पीड़िता जिन आरोपियों का नाम ले रही है। उसकी जांच करने के बाद यह बात सामने आयी है कि वह हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता हैं, जो क्षेत्र में हियुवा के ‌लिये काम करते हैं। ऐसे में मामले की जांच कराते हुये कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि केवल मुझे बदनाम करने के लिये पूरी साजिश रची गयी है। क्योंकि क्षेत्र में मेरी लोकप्रियता बढ़ रही है। इसी का नतीजा है कि विपक्षी बदनाम कर रहे है।

इसे भी पढ़ें-सपा-बसपा का गठबंधन कराएगा इन नेताओं की वापसी, पार्टी में खुशी की लहर

अपना दल विधायक अमर सिंह चौधरी ने फिर बयान देते हुये कहा है कि जिस कार्यालय में पीड़िता रेप की बात कह रही है, उस कार्यालय में कोई कमरा ही नहीं है। बरामदे में कार्यालय है। हालांकि उन्होंने पीड़िता के बारे में यह भी बोल दिया कि मुझे जानकारी, जो मिली है कि पीड़िता भागी थी। दिल्ली से लेकर लखनऊ और गाजियाबाद तक गयी। इस दौरान उसे कहीं होटल नहीं मिला, बरामदा ही मिला। कही न कही विपक्षियों की साजिश है, यही कारण है कि उसे बरामदे तक पहुंचा रहे हैं।

पढि़ए-मिश्राजी की मिश्री में घुल गए अखिलेश-शिवपाल

इस प्रकरण में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व डुमरियागंज से बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि विधायक अमर सिंह चौधरी केवल हिंदू युवा वाहिनी को तोड़ने का काम कर रहे है। हियुवा कार्यकर्ता कभी भी उनके कार्यालय पर नहीं जायेगा। हिंदू युवा वाहिनी का कार्यकर्ता संस्कारित होता है। वह देश व राष्ट्र के निर्माण के लिये काम करता है। इस तरह से हियुवा कार्यकर्ताओं पर लगाये गये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। मामले की जांच होनी चाहिये।

हियुवा पर आरोप लगने के बाद से देवी पाटन मण्डल प्रभारी सुभाष गुप्ता भड़के हुये हैं। उन्होंने विधायक अमर सिंह चौधरी के ऊपर आरोप लगते हुए कहा है उनके खिलाफ थाना चिल्हिया समेत दूसरे थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह हमेशा से ही विवादों में रहे हैं। जनता यह बात पूरी तरह से जानती है। वह अपनी छवि को दुरुस्त करने के लिये हियुवा को बदनाम कर रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।

मामले को लेकर जनपद सिद्धार्थनगर में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। हालाँकि दोनों ही विधायक जाँच की बात तो कर रहे हैं लेकिन जाँच से पहले ही खुद को क्लीन चिट भी देते हुये नजर आ रहे हैं। बीजेपी विधायक राघवेंद्र सिंह को जहाँ सीएम योगी आदित्यनाथ का निकट करीबी माना जाता है वहीँ विधायक अमर सिंह चौधरी बीजेपी सरकार में सहयोगी अपना दल से विधायक हैं। चौधरी अमर सिंह पहले भी कई बार अपनी पीड़ा जाहिर कर चुके हैं कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब ऐसे में अपना दल विधायक अमर सिंह चौधरी खुद को कैसे बचा पायेंगे, ये तो भविष्य ही बतायेगा लेकिन इस घटना ने उन्हें बैठे-बिठाये एक नई आफत में डाल दिया है।

Related News