नौकर मालकिन के पीने के पानी में मिलाता था मूत्र, हुआ ये अंजाम

img

नई दिल्ली ।। इंडोनेशिया में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। न्यू टेरीटरीज के एक अपार्टमेंट में 37 वर्षीय नौकर को अपनी मालकिन को पीने के पानी में यूरीन मिलाने के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, ये युवक याऊ हॉन्ग हाउस के एक अपार्टमेंट में नौकरी करता था। जब घर की मालकिन ने पाया कि पीने के पानी का रंग कुछ बदला सा है तो उन्हें कुछ शक हुआ। जब उन्होंने सूंघा तो पता चला कि उसमें से यूरीन (पेशाब) की गंध आ रही थी। महिला की तबीयत खराब हो रही थी। महिला के पति ने पुलिस को बुलाया।

पढ़िए- रात में पत्नी को सोने नहीं देता था पति, रोज करता है डिमांड, अचानक बच्चों के सामने निकल गई चीख

शुरुआती जांच में अफसरों ने पाया कि नौकर जानबूझकर पानी को जहरीला बनाने का प्रयास कर रहा था। कानून के अंतर्गत किसी इंसान को नुकसान पहुंचाने के इरादे से उसके खाने-पीने के सामान में जहरीले पदार्थ मिलाने के अपराध के लिए 3 साल तक की जेल हो सकती है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, अतीत में कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसमें नौकरों व नौकरानियों को ऐसा जुर्म करने का दोषी पाया गया है।

फोटो- फाइल

Related News