img

खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें

नई दिल्ली।। त्रिपुरा, तमिलनाडु व पश्चिम बंगाल में लेनिन पेरियार और श्यामाप्रसाद मुख़र्जी की मूर्तियों को तोड़े जाने की घटना के बाद अब मेरठ के मवाना क्षेत्र के एक गांव में अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी गई। हिंसा फैलाने की भी कोशिश की गई। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति तोड़ने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया। उधर, इसको लेकर दलितों में भी खासा आक्रोश है।

www.upkiran.org

जानकारी के मुताबिक मवाना के खुर्द गांव में देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी गई। मूर्ति तोड़ने की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी, उसके बाद सुबह ग्रामीणों ने इसको लेकर हंगामा कर दिया। हालाँकि दिन निकलते ही CO, SDM भारी पुलिस-बल के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया और आंबेड़कर की नई मूर्ति लगवा दी।

उधर, देश के कुछ हिस्‍सों में मूर्ति तोड़ने की घटनाओं पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कड़ी नाराजगी जताई है। गृह मंत्रालय ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है और इस तरह की तोड़-फोड़ की घटनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गृह मंत्रालय ने भी इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से काफी लिया है।

मायावती नहीं जायेंगी राज्यसभा, बसपा अध्यक्ष ने भीमराव अंबेडकर पर जताया भरोसा

गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये वे सभी जरूरी कदम उठायें और इन घटनाओं में शामिल लोगों को काननू के अनुसार दंडित किया जाये। गौरतलब है कि देश के त्रिपुरा और तमिलनाडु जैसे राज्‍यों से प्रतिमा तोड़े जाने की घटनाएं सामने आने से बवाल मच गया है। वहीँ अब पश्चिम बंगाल से भी प्रतिमा तोड़ने का ताजा मामले सामने आया है।

Óñ©Óñ«Óñ¥Óñ£ÓñÁÓñ¥ÓñªÓÑÇ Óñ¬Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒÓÑÇ Óñ£Óñ»Óñ¥ Óñ¼ÓñÜÓÑìÓñÜÓñ¿ ÓñòÓÑï Óñ¡ÓÑçÓñ£ÓÑçÓñùÓÑÇ Óñ»ÓÑéÓñ¬ÓÑÇ Óñ©ÓÑç Óñ░Óñ¥Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ©Óñ¡Óñ¥, Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑï Óñ©Óñ«Óñ░ÓÑìÓñÑÓñ¿ Óñ¬Óñ░…

--Advertisement--