img

लखनऊ/उन्नाव।। गैंगरेप आरोपी और बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर वायरल हुए ऑडियो और वीडियो ने योगी सरकार के खिलाफ विपक्षियों को एक नया हथियार दे दिया है। विधायक के भाई की गिरफ़्तारी के बाद योगी सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। आरोपों से चौतरफा घिरी योगी सरकार पर गैंगरेप आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है। वहीँ दुष्कर्म पीडि़ता के पिता की पिटाई से मौत के बाद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुसीबतें और बढ़ गयी हैं।

www.upkiran.org

कई दिनों से चल रहे संगीन आरोपों के बीच विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और पीडि़त किशोरी के चाचा के बीच फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सामने आई है। लोग चाहते हैं कि ये लोग मर जायें।

अखिलेश यादव ने राज्यपाल की चुप्पी पर खड़े किये गंभीर सवाल, कहा हार के बाद बीजेपी..

पीडि़ता के चाचा और विधायक से हुई बातचीत…

चाचा- क्या करा रहे हो नेता जी, छोटे-छोटे बच्चों, पप्पू को मरवाना पिटवाना अच्छी बात नहीं है।

विधायक-तुम हम पर ही आरोप लगा रहे हो।

चाचा- आरोप नहीं लगा रहे हैं सेवा की है।

विधायक- सेवा की है तो सेवा में रहना चाहिये था, मेरे खिलाफ पर्चे बटवा रहे हो। तू मेरा छोटा भाई है तो क्या मेरे खिलाफ करोगे।

चाचा -मैंने नहीं छपवाया पर्चा, हनुमान नहीं हूँ, जो सीना फाड़कर दिखा दूं। मेरे WHATSAPP पर आया मैंने उसे ही आगे बढ़ा दिया बस इतना दोष है।

विधायक- अच्छा तुम ठीक हो तो मेरे पास आओ, जो लोग तुम्हारी भौजाई को लेकर अप्लीकेशन दिला रहे हैं, इन्हें मना करो।

चाचा- नहीं मेरी टिंकू से बात हुई थी, मैंने कहा था कि जो मेरे ऊपर फर्जी मुकदमे लिखे हैं, जब आपने मेरे पर फर्जी मुकदमा लिखवाया तो…।

विधायक : नहीं नहीं।

चाचा- दद्दू मेरी बात सुनो मैंने बहुत सेवा की है आपकी, आपने जहां खड़ा किया वहां खड़ा रहा। कभी मना नहीं किया।

विधायक- मेरी एक बात सुनो, अब भगवान की दया से ठीक हुये हो, लोग चाहते हैं कि ये लोग मर जायें। लड़ाई में सबका नुकसान होता है। आप हमारे पास आइये और घर में सब सदस्यों से कह दीजिये कि जो हुआ वो खत्म। तुम हमारे छोटे भाई हो, आगे बढ़ो हम तुम मिलकर एक नया अध्याय शुरू करते हैं।

सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर मुलायम ने दिया ये बड़ा बयान, कहा ईमानदारी से दोनों…

एसपी कार्यालय कर्मी और पीडि़ता के चाचा से बातचीत…

SP कार्यालय कर्मी-हेलो सर! आप ने SP साहब को फोन किया था।

चाचा -हाँ , मैं… बोल रहा हूँ माखी गांव से। विधायक कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सेंगर ने मेरे परिवार को मारा-पीटा चार तारीख को।

कर्मी-क्या नाम है अतुल सिंह।

चाचा-यहां SP साहब के पास परिवार के लोग आये थे। यहां से लौटे थे उसके बाद चार और पांच की रात से उनका कुछ पता नहीं चल रहा।

कर्मी – अच्छा ठीक हैं थाने को सूचना देते हैं।

भक्त के साथ रेप के आरोपी स्वामी पर योगी सरकार मेहरबान, केस वापस लेने की तैयारी

थाने के दारोगा और पीडि़ता के चाचा से हुई बातचीत…

चाचा- आवाज आ रही है कि नहीं आ रही साहब!

दारोगा- हाँ, आ रही है क्या बता रहे हो बताओ।

चाचा- मैं…बोल रहा हूँ।

दारोगा- बताओ ?

चाचा- माखी थाने में मेरे खिलाफ जो मुकदमे अभी लिखे गये हैं वह तीनों फर्जी हैं।

दारोगा- हाँ, फर्जी हैं पक्का तीनों फर्जी हैं।

चाचा-SO साहब से बात करते किसी तरह से फाइनल लगा देते।

दारोगा-नहीं लगायेंगे, आप मेरी बात समझो पहले उन्हीं ने उनको चार्ज दिलवाया है। वह उनके खास आदमी हैं। ये हो नहीं हो पायेगा।

चाचा- CBCID के लिए कल हाईकोर्ट डलवा रहा हूँ। उसकी इंक्वायरी आ रही है।

दारोगा- हम तो आपको सही बात बता रहे हैं, यह संभव नहीं है। वो थानाध्यक्ष हैं भाई आप कह रहे होंगे, हम यहां थे नहीं।
समझा करिये हमारी भी कुछ प्रॉब्लम्स हैं।

गैंगरेप आरोपी BJP विधायक ने घटना को बताया साजिश, कहा यह एक…

SP रीडर और पीडि़ता के चाचा से बातचीत…

चाचा -नमस्ते सर।

रीडर-आप कौन?

चाचा-मैं… बोल रहा हूँ।

रीडर-ठीक ठीक ठीक होल्ड करना। (रीडर की तरफ से लंबी खामोशी के बाद वापस रीडर बोले) मैंने विधायक, ओ, सॉरी सॉरी विवेचक से बात की थी। दोनों वी से ही शुरू होते हैं। बयान में बात में नाम बढ़ा दिया जायेगा इसमें कौन सी आफत है।

चाचा-सर, मेरी तहरीर बदल दी गई। सर मेरा मूल प्रार्थना-पत्र ही बदल दिया गया माखी थाने में।

रीडर-धारायें बढ़ जायेंगी।

चाचा-धारा की कोई बात नहीं, मेरी माँ ने रात में SP साहिबा को जो लेटर दिया वहीं थाने में दिया था, लेकिन उसमें अतुल सिंह को बाहर कर दिया गया। दूसरे लोगों को शामिल कर दिया गया।

BREAKING: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर सीबीआई की छापेमारी, तेजस्वी यादव से…

रीडर- तो उसमें शामिल करा दिया जायेगा। कोई प्रॉब्लम की बात नहीं है।

चाचा- सर, धारा की कोई बात नहीं कर रहा हूँ, मेरा जो मूल प्रार्थना-पत्र था उसमें मुख्य अभियुक्त ही अतुल सिंह थे उनको पुलिस ने बाहर कर दिया।

रीडर-आपने सूचना दी, उन्होंने गलती की है तो गलती की सजा भी मिलेगी और आपका काम भी होगा।

चाचा-लेटर आपके पास है SP साहिबा को देकर गये उसके बाद भी बदल गया।

रीडर-लेटर बहुत पुराना लिखा गया फोटो-कॉपी थी।

चाचा-नहीं सर! मैंने WHATSAPP किया मैडम को, फोटो-कापी नहीं थी। सर कल लेटर लिखा गया था कल ही घटना हुई। हमें क्या पता था कि ये लोग इतना बुरा मारेंगे। जो मैं पहले लेटर लिख लेता।

चाचा-156-3 की तारीख लगी थी, उसके बाद माँ की दवा देने के लिये घर जा रहा था, वहीं मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के लिये मरवा देने की धमकी दी गई। फिर मेरे घर में घुसकर मारपीट की गई।

अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं को दी ये जिम्मेदारी, कहा सपा-बसपा के…

रीडर- जज साहब और मैं धारा नहीं बदलता हूँ। परेशान मत हो सब आ जायेंगे।

चाचा- जो मेन FIR से अतुल सिंह का नाम हटा दिया।

रीडर-क्यों परेशान हो रहे हो, सब आ जायेगा। थोड़ा सब्र करिये, आप लड़ाई लड़ रहे हैं, हम आपके साथ हैं कुछ समझा करिये। हमारी भी प्रॉब्लम्स हैं कुछ उनको समझने का प्रयास करिये और आप लड़ाई जारी रखिये। हम सब कर करेंगे।

रीडर- हमारे पास भी मूंछ हैं, समझ रहे हैं, न हमें भी बुरा लगता है जब किसी कमजोर पक्ष को कोई दबाता है। मेरे सामने अगर कोई दबायेगा तो हम दबायेंगे और कोई नहीं, मेरा यह सिस्टम रहता है, समझ रहे हैं न। वक्त की मांग अपनी एक मांग होती। नहीं लिखा है उसकी भी जांच होगी।

चाचा- सर!अतुल का नाम आ जायेगा।

रीडर- बिल्कुल आयेगा, पक्का आयेगा। किसी के बयान में आ जायेगा। लास्ट में आ जायेगा। समय लगेगा आप लगे रहिये।
http://upkiran.org/external-affairs-minister-made-a-shocking-disclosure-of-pm-modi-saved-7000-people-with-a-call/

--Advertisement--