लखनऊ/गोरखपुर।। राज्यसभा चुनाव में अमनमणि त्रिपाठी ने बीजेपी को वोट दिया था। वोट देने के बाद पत्नी की हत्या के आरोपी अमनमणि को सीएम योगी का आशीर्वाद मिल गया। अब योगी सरकार से अमनमणि को खुला संरक्षण मिल गया है। यही नहीं अब सीएम योगी आदित्यनाथ अमरमणि त्रिपाठी और अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं। मामला गोरखपुर में लगे जनता दरबार का है जहाँ मंगलवार को एक युवक रोते हुये बाहर आया।
www.upkiran.org
मीडिया से बातचीत में पीड़ित युवक फफक कर रो पड़ा। उसने आरोप लगाया कि वह बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी और उनके विधायक बेटे अमनमणि त्रिपाठी की शिकायत लेकर आया था। शिकायत सुनने के बाद सीएम योगी नाराज हो गये और उसे धक्के देकर बाहर निकलवा दिया।
ये है मामला –
लखनऊ के गोरखपुर सीएम योगी के जनता दरबार गोरखपुर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित आयुष सिंघल का आरोप है कि लखनऊ के चिनहट स्थित उसकी 22 एकड़ जमीन पर अमरमणि त्रिपाठी और उनके बेटे अमनमणि त्रिपाठी ने कब्ज़ा कर रखा है। यह कब्ज़ा सपा सरकार में ही हुआ था। तब उस समय भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई थी।
शिवपाल सिंह यादव ने किया बड़ा दावा, कहा बसपा का गठबंधन…
योगी की सरकार बनने के बाद से मंगलवार को वह तीसरी बार सीएम योगी आदित्यनाथ से मिला लेकिन पहले उसे हर बार तो उसे आश्वासन मिल जाया करता था लेकिन इस बार उसे बेइज्जत करके जनता दरबार से बाहर निकाल दिया गया। आयुष ने आरोप लगाया कि “मेरी बात सुनते ही सीएम आगबबूला हो उठे और उन्होंने उसके कागजात जमीन पर फेंक कर कहा अब तुम्हारी कभी सुनवाई नहीं होगी।”
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया झटका, BJP नेता को समर्थकों समेत ज्वाइन कराई पार्टी
आयुष ने बताया कि वह अपनी जमीन छुड़ाने के लिये कई अधिकारीयों से मिल चुके हैं। सीएम योगी ने पिछली मुलाकात के बाद खुद एसएसपी लखनऊ को कारवाई करने का आदेश दिया था लेकिन कोई करवाई नहीं हुई। जिसके बाद वह मंगलवार को गोरखपुर सीएम से मिलकर अपना हाल बताने गया था।
सपा-बसपा गठबंधन को लेकर मायावती ने अखिलेश यादव से की इन सीटों की मांग
जमीन पर जाने पर धमकी देते हैं अमनमणि के गुर्गे
आयुष ने बताया कि हम लोग कई बार जमीन पर गये लेकिन अमनमणि त्रिपाठी के गुर्गे वहां पास ही बने उनके फॉर्म-हाउस से निकल कर हमें धमकाते हैं।
कई बार उन्होंने हमारे स्टाफ से मारपीट भी की है। उन्होंने हमारे घर पर भी पथराव कराया है। आयुष का कहना था कि एक यही सहारा था अब हम कहां जायेंगे।
इस मामले पर सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने अपने फेसबुक पेज पर आयुष का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि “योगीजी का रामराज्य कैसे गुंडाराज में तब्दील हो गया है, उसकी जीती जागती नजीर देखिये। राज्यसभा में वोट के बदले योगीजी ने विधायक अमनमणि त्रिपाठी को गुंडागर्दी का लाइसेंस दे दिया है। मुख्यमंत्री खुद जब जमीन कब्ज़ा करायेगा तो आप न्याय की उम्मीद किससे करेंगे!”
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत इन 13 सदस्यों का कार्यकाल होगा पूरा, चुनाव की घोषणा
वहीं इस मामले में जब भाजपा नेताओं से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मामले पर बोलने से ही स्पष्ट इंकार कर दिया। नेताओं ने कहा मामला संज्ञान में नहीं है। इसलिए कुछ कहना सही नहीं है।
गौरतलब है कि अमनमणि त्रिपाठी मधुमिता हत्याकांड के आरोपी बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी का बेटा है जो इस समय आजीवन कारावास की सजा पर जेल में बंद हैं। वहीँ अमनमणि पर भी अपनी पत्नी सारा की हत्या का आरोप है। जिसकी सीबीआई जांच चल रही है। अमनमणि नौतनवा विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं।
--Advertisement--