लखनऊ ।। यूपी की सत्ता में बदलाव होने की वजह से कई भर्तियों में शामिल युवाओं को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है। High Court ने अखिलेश सरकार में हुए 1 भर्ती को रोकने की याचिका दाखिल की गई थी। जिसको लेकर अब इलाहाबाद High Court ने एक बड़ा आदेश दिया है।
गत वर्ष 2016 में अखिलेश सरकार में यूपी पुलिस में दरोगा की भर्ती को शुरू किया गया था। अब High Court ने दरोगा भर्ती को लेकर दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है।
पढ़िए- स्वामी ओमवेश ने अखिलेश यादव को लेकर दिया ये बयान, कहा बाग के सच्चे माली है…
आपको बता दें कि यूपी पुलिस में 2784 पदों पर दरोगा भर्ती चल रही है जिसे लेकर एक दाखिल याचिका में कहा गया कि बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई है। साथ ही इस परीक्षा का विज्ञापन नियमों के विपरीत निकाला गया है।
High Court ने अपना फैसला देते हुए याचिका खारिज कर दी और भर्ती प्रक्रिया चालू रहने की अनुमति दी है। आपको बता दें कि 2016 में शुरू हुई दरोगा भर्ती परीक्षा काफी विवादित रही है और High Court में दाखिल याचिका पर न्यायमूर्ति R.S. मौर्य ने सुनवाई करते हुए फैसला दिया।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--