लखनऊ।। पुलिस की उदासीनता के चलते एक रेप पीड़िता ने बड़ा कदम उठा लिया। बाराबंकी रहने वाली इस रेप पीड़ित महिला ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह की कोशिश की है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है, लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा ही दर्ज नहीं कर रही है। लगभग 40 फीसदी जल चुकी पीड़ित महिला को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हॉस्पिटल में पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
www.upkiran.org
पीड़िता के मुताबिक लगभग 2 वर्ष पहले उसके साथ कुछ लोगों ने गैंगरेप किया था। पीड़िता ने थाने तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने सिर्फ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया और रेप से जुड़ी धारायें जोड़ी ही नहीं गईं। इस दौरान पीड़िता लगातार पुलिस से न्याय की गुहार करती रही, लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गयी। जब न्याय नहीं मिला तो पीड़िता सीएम योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित सरकारी आवास कालीदास मार्ग पास पहुंची और खुद को आग के हवाले कर दिया।
एंकर ने 5वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, लिखा सुसाइड नोट
आनन-फानन में मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने महिला को जैसे-तैसे बचाकर सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 40 फीसदी से ज्यादा जल चुकी पीड़िता की हालत चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
--Advertisement--