img

लखनऊ।।  उत्तर प्रदेश के वर्तमान DGP सुलखान सिंह का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है। ऐसे में जिन तीन नामों की चर्चा प्रदेश के भावी DGP के तौर पर थी, उनमें एक नाम ओपी सिंह का भी था। जिसको लेकर सीएम योगी से मुलाकात के बाद ओमप्रकाश सिंह को यूपी का नया DGP बनाया गया हैं।

 

ओमप्रकाश सिंहwww.upkiran.org

CISF के DG के तौर पर सेवाएं दे रहे ओमप्रकाश सिंह उत्तर प्रदेश के नए DGP होंगे। रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सरकार की ओर से प्रदेश के नए DGP के तौर उनके नाम की घोषणा कर दी गई।

जिन तीन नामों की चर्चा प्रदेश के भावी DGP के तौर पर थी, उनमें एक नाम ओपी सिंह का भी था। हालांकि उनकी ज्वॉइंनिग में कुछ दिन का समय लगेगा। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से किसी अधिकारी को प्रदेश लाने में दो से तीन दिनों का समय लगता है।

 

यह भी पढ़े. युवक ने सीएम योगी के काफिल के आगे छलांग लगाकर रुकवाई गाड़ी

रविवार सुबह सीएम योगी से मुलाकात की

गौरतलब है‌ कि प्रदेश के वर्तमान DGP सुलखान सिंह का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है। रविवार सुबह उन्होंने भी सीएम योगी से मुलाकात की। सरकार को ऐसे DGP की तलाश थी जो 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को संपन्न करा सके।

वर्तमान में DG फायर के पद पर तैनात

इस मामले में ओपी सिंह सरकार की प्राथमिकता में फिट बैठ रहे थे। उनका कार्यकाल जनवरी 2020 तक है। इसके अलावा वरिष्ठता सूची के हिसाब से DGP पद के पहले दावेदार प्रवीण सिंह का कार्यकाल जून 2018 तक है। वर्तमान में वह DG फायर के पद पर तैनात हैं।

फोटो-फाईल

--Advertisement--