यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!
लखनऊ।। यूपी में आज विधानसभा के बाद विधान परिषद का सत्र भी अनिश्चित काल के लिये स्थगित हो गया। तमाम नोंक-झोंक के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब गैर-संसदीय टिप्पणी को लेकर काफी चर्चा में है।
www.upkiran.org
दरअसल सीएम योगी ने ‘समाजवाद’ को झूठा, समाप्त और धोखा बता दिया। इसके बाद सदन में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। सपा एमएलसी सुनील सिंह यादव का कहना है कि ‘समाजवाद’ तो संसदीय शब्द है। शायद योगी जी को पता न हो कि समाजवाद क्या है। इसके लिये उन्हें पूरे सदन और प्रदेश की जनता से मांफी मांगनी चाहिये।
भाजपा मंत्री की कम्पनी को 51 करोड़ के कर्जा माफ़ी पर बवाल, CBI में दर्ज धोखाधड़ी…
वहीँ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि “भारत के संविधान की उद्देशिका में ‘समाजवादी’ शब्द संविधान की मूल-भावना के रूप में दर्ज है। यूपी के मुख्यमंत्री का समाजवाद को “झूठा, समाप्त और धोखा” कहना संविधान की अवमानना का गंभीर मुद्दा है, इसके लिये उन्हें देश से माफ़ी मांगनी चाहिये या एक सच्चे योगी की तरह पद त्याग देना चाहिये।
--Advertisement--