लखनऊ ।। यूपी के पूर्व सीएम एवं Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नए साल में EVM के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ने का मन बना चुके हैं। इसके लिए वह सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुट गए हैं।
दरअसल, लोकसभा के लिए होने वाले उपचुनावों में मतदान EVM के बजाय बैलेट पेपर से कराने को लेकर 2018 के दूसरे सप्ताह में वह विपक्षी दलों के संग बैठक करेंगे। लोकसभा के होने वाले उपचुनावों- गोरखपुर और फूलपुर में EVM के बजाय बैलेट पेपर से मतदान कराने को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भी बैठक की।
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव के प्रति जनता के मन में विश्वास होना चाहिए, लेकिन EVM पर तमाम शंकाए हैं। इसलिए अब बैलेट पेपर से मतदान होना चाहिए।
पढ़िए- तेजस्वी यादव ने BJP पर कसा तंज, कहा लालू प्रसाद BJP से मिल जाते तो…
पूर्व सीएम का कहना है कि EVM मशीनों से जनता का विश्वास खंडित हुआ है। चुनावों में कई जगह EVM मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें आती रही हैं। मतदान में कुल मतदाता संख्या और पड़े हुए मतों में अंतर की भी शिकायतें मिलीं। यह स्थिति जनतंत्र के लिए खतरे का संकेत है। इसलिए अब बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाना चाहिए।
तो वहीं प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव अगले साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आहूत करेंगे। इस बैठक में लोकसभा के लिए होने वाले उपचुनावों में मतदान EVM के बजाय बैलेट पेपर से कराने पर जोर दिया जाएगा।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--