img

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद छात्रों

और महिलाओं को छेड़छाड़ से बचाने के सीएम योगी ने एंटी रोमियो स्क्वाड का

गठन किया था। एंटी रोमियो स्क्वाड के गठन के बाद पुलिस की सक्रियता के चलते

कुछ समय तक तो इस तरह की घटनाएं थम सी गयी थी लेकिन समय बीतने के

साथ-साथ अब सीएम योगी का ये स्क्वाड दम तोड़ता नजर आ रहा है। मनचलों के

दिमाग से इसका खौफ खत्म होता दिखाई दे रहा है।

www.upkiran.org

अब इसका शिकार एक एंटी रोमियो स्क्वाड में तैनात एक महिला पुलिस ही हो गयी है। घटना मुज़फ्फरनगर की है जहाँ खबर के मुताबिक छात्रों ने एंटी रोमियो स्क्वाड में तैनात एक महिला कर्मी को छात्रों ने सरे आम छेड़ा।

पार्कों में इस तरह खुलेआम हो रही अश्लीलता, एंटी रोमियो स्क्वाड भी…

महिला पुलिस ने सख्ती दिखाई और उन छात्रों को अपनी हिरासत में लेकर उनका मेडिकल कराने के लिए हॉस्पिटल ले गयी। इस मामले में अधिकारीयों का कहना है कि छात्रों ने नशे की हालत में इस तरह की हरकत की। मेडिकल जाँच के बाद कानूनी कार्यवाई की जाएगी।

 

VIDEO : Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇÓñ░Óñ¥Óñ£ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ©ÓÑüÓñ░ÓñòÓÑìÓñÀÓñ┐Óññ Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé Óñ╣ÓÑêÓñé Óñ¼ÓÑçÓñƒÓñ┐Óñ»Óñ¥Óñé, ÓñÿÓñ░ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñÿÓÑüÓñ©ÓñòÓñ░ ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ░ÓÑçÓñ¬ !

--Advertisement--